क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तमाल से ट्रेडिंग मे पैसा कमाये जा सकता हैं? | Can you Make Money with AI Trading?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Artificial intelligence Trading में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका बजा सकता हैं। लेकिन इसके एक जोखिम भी हैं। यह तभी उपयोगी हैं जब यह एक कड़े परिक्षण और अच्छे अल्गोरिदम के साथ आये। इसमे कोई दौराह नहीं की इसका सही उपयोग करके एक बेहतर निर्णय लेने में मदत मिल सकती हैं।

चलिये जानते हैं ‘क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ट्रेडिंग मे पैसा कमा सकते हैं?’ या नहीं, पुरी जानकारी इस आर्टिकल में पढें।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता हैं?

इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी कहा जाता हैं। यह कंप्यूटर विज्ञान की प्रणाली हैं जो सीख सकती हैं, तर्क कर सकती हैं और स्वायत रुप से कार्य कर सकती हैं। देखा जाये तो एआय से हमारे जिवन मे काफी बदलाव आ रहा हैं आगे भी बहुत आनेवाला हैं।

इसे आप एक होशीयार प्रणाली भी कह सकते हैं जो की पर्यावरण को देखकर अपने लक्ष को प्राप्त करता हैं।

क्या ट्रेडिंग करने के लिये एआय का इस्तमाल लिगल हैं?

दरअसल कोई भी एआय ट्रेडिंग और अल्गोरिदम किसी भी विनिमय बोर्ड द्वारा विनियमित नहीं होते इसका मतलब इससे जुड़े फायदे और नुकसान के लिये आप खुद जिम्मेदार होंगे। वैसे तो भारत में इसके ऊपर कोई कानुन बना नहीं हैं इसलिये अभी के वक्त तो यह पुरी तरह कानुनी हैं।

एआय को ट्रेंडिंग में कैसे इस्तमाल किया जा सकता हैं?

एआय का इस्तमाल कई प्रकार से ट्रेडिंग में किया जाता हैं। इससे आप डेटा विश्लेषण, व्यक्तिगत अनुभव, भविष्य के रुझान जैसे आदी का मिश्रण करके आगे क्या हो सकता हैं यह हम पता कर सकते हैं और उसके ऊपर ट्रेड ले सकते हैं।

दरअसल, एआय के पास जो डेटा होता हैं उसके आधार पर वह हम प्रेडिक्ट कर सकता हैं की क्या होने की संभावना अधिक हैं।

क्या एआय की मदत से ट्रेडिंग की जा सकती हैं?

अगर सच बतायें तो हा की जा सकती हैं लेकिन भविष्य में ऊपर नीचे होनेवाले किंमत को सिर्फ हम प्रेडिक्ट कर पायेंगी की क्या होने की संभावना अधिक होगी लेकिन ऐसा ही होगा यह हम नहीं बता सकते क्योंकी बाकी के चींजों पर भी यह निर्भर होता हैं।

इसके उपयोग से हमें ट्रेडिंग करने में मदत मिल सकती हैं ना की हम भविष्य बता सकते हैं। अगर इसको गलत तरिके से समझा गया तो यह आपका नुकसान भी करवा सकता हैं।

क्या यह सुरक्षित होगा?

ट्रेडिंग में एआय का इस्तमाल वैसे फायदेमंद भी हो सकता हैं और नुकसान देह भी। इसका सही सही‌ बताना मुश्किल होगा।

फायदे:

  • इसपर भावनाओं का कोई असर नहीं होता।
  • आप इसपर 24 घंटे नजर रख सकते हैं।
  • यह पिछले और वास्तविक डेटा से लगातार सीखता रहता हैं।

नुकसान:

  • इसे समझना जटिल और मुश्किल होता हैं।
  • इसमें साॅफ्टवेयर और हार्डवेयर में विफलता आपका सारा खेल बिघाड सकती हैं।
  • इसे जो डेटा दिया जाता हैं उससे यह प्रशिक्षित होता हैं, अगर इसे गलत डेटा दिया गया तो इसके निर्णय गलत भी हो सकते हैं।

क्या एआय की मदत से ट्रेडिंग में पैसे कमायें जा सकते हैं?

हां बिल्कुल एआय की मदत से ट्रेडिंग में पैसे कमायें जा सकते हैं लेकिन इसकी कोई गैरंटी नहीं हैं। एआय ट्रेडिंग के फायदे भी हैं और नुकसान भी। यह पुरी तरह इसकी अल्गोरिदम की गुणवत्ता, उपयोग किया हुआ डेटा, बाजार स्थिती, जोखिम में किये प्रबंधन पर निर्भर करता हैं। हालाकी इसे जोखिमों से मुक्त नहीं कहा जा सकता हैं।

एआय ट्रेडिंग के बारे में कहा से सीख सकते हैं?

वैसे तो आप यह सेल्फ लर्निंग, अलग अलग कोर्सेस या किताबों से भी सीख सकते हैं। अगर आप ऑफलाईन कोर्सेस करने जायेंगे तो हजारो-लाखो खर्च करने पड़ेंगे इससे अच्छा हैं आप Udemy जैसे प्लॅटफार्म पर जाकर बहुत कम किंमत पर ऑनलाइन कोर्स को खरिद सकते हैं।

आर्टिकल इंटेलिजेंस के कोर्स को देखने के लिये और खरिदने के लिये निचे दिये पोस्टर पर जाये

Udemy Offer
HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- AI Trading के लिये कौन कौन से टुल इस्तमाल किये जा रहे हैं?

उत्तर: Trading View, Meta Trader, Zenith, Blackbox Stocks, NewsIQ, Quandl, WealthFront, Betterment जैसे कई टुल इस्तमाल किये जाते हैं जो एआय ट्रेडिंग में इस्तमाल किये जाते हैं।

प्रश्न- AI Trading Bots क्या होते हैं?

उत्तर: एआय ट्रेडिंग बाॅट्स एक साॅफ्टवेयर प्रोग्राम हैं जो की कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके वित्तीय बाजारों में स्वयंचालित रुप से ट्रेंड करने में सहायता करते हैं।

प्रश्न- AI Trading क्या Manual Trading को रिप्लेस कर सकती हैं?

उत्तर: हां कुछ हद तक रिप्लेस हो सकता हैं लेकिन पुरी तरह रिप्लेस होना मुश्किल होगा।

प्रश्न- ट्रेडिंग में एआई इंडिकेटर क्या है?

उत्तर: यह एक तकनीकी संकेतक हैं जो की मुल्य डेटा के पॅटर्न और रुझानों की पहचान के लिये मशीन लर्निंग का उपयोग करता हैं।

प्रश्न- आज का सबसे अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कौनसा हैं?

उत्तर: जेरोधा आजका सबसे अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं।

अन्य पढे

ट्रेडिंग से 1 करोड़ कमा सकते हैं?

कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?

ट्रेडिंग के लिए लैपटॉप

शेयर मार्केट सींखने का तरीका

Leave a comment

WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 60
Gold vs Stock Market: निवेश की दुनिया का सबसे बड़ा सवाल! कौन ‘किंग’? 7500% रिटर्न! सिर्फ 3 साल में ₹1.5 लाख से ₹1 करोड़! कैसे? 5 Best Crypto to Invest in Hindi 2025 Mutual Fund एसआईपी है बेवकुफी, यह सच कोई नहीं बताता! | Smart SIP in Hindi 44 बार डिविडेंड, अब फिर धमाका! PSU Stock की फिर से Dividend देने की तयारी, शेयर का भाव ₹100 से कम