100% Dividend: जुते बनाती है कंपनी, Record Date जल्द, साथ मे 1 पर 3 शेयर भी मिलेंगे

Radetape Stock Dividend Bonus News Hindi

Bonus Stock: Redtape limited नामक कंपनी अपने निवेशकों को एक जबरदस्त तोहफा देने जा रही है। कंपनी Bonus के साथ साथ Dividend भी देनेवाली है और इसकी Record Date भी बहुत जल्द हैं। पुरी जानकारी के लिये यह आर्टिकल को पुरा पढ़ें।

दरअसल यह शेयर इस हफ्ते फोकस में रहनेवाला हैं क्योंकी बोनस और डिविडेंड देनेवाली है और Dividend की रेकार्ड डेट का भी ऐलान कर चुकी हैं

शुक्रवार को जब शेयर मार्केट बंद हुआ तक इस Redtape Share Price ₹888.55 पर कामकाज कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है ?

₹2 का डिविडेंड

दरअसल, यह कंपनी अपने Investors को हर 1 शेयर पर ₹2 यानी 100 प्रतिशत Dividend देने जा रही हैं। दरअसल इसका Face value एक रुपये हैं। यह डिविडेंड योग्य निवेशकों के खाते में जायेगा। कंपनी ने इसके लिये एक्स रेकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 घोषित की हैं। 

यह भी पढ़ें: कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें?

3 शेयर फ्री

कंपनीने डिविडेंड के साथ साथ Bonus Share का भी ऐलान किया हैं इसलिये निवेशकों को एकसाथ डब्बल खुशी दे दी हैं। कंपनीने बताया है की वह हर एक शेयर पर 3 शेयर Bonus के तौर पर देनेवाली हैं। लेकिन Bonus Record Date का कोई ऐलान फिलहाल तो किया नही लेकिन वह भी कंपनी जल्द ही करेगी ऐसा लग रहा हैं।

कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

इस कंपनी के Stock Price ने मात्र 3 महिनों के भीतर ही निवेशकों को 20% का मुनाफा कमा कर दिया हैं। बहुत सारी गिरावट और तेजी के बीच भी शेयर ने पिछले 6 महिनों के भितर 13.41% का रिटर्न कमा कर दिया हैं। अगर 1 साल के रिटर्न की बात करें तो इसमें भी कंपनीने 91% का बप्पर Return कमा कर दिया हैं। BSE के अनुसार इसका 52 वीक हाई देखें तो वह ₹454.75 हैं वहीं 52 वीक लो को देखे तो वह ₹454.75 का हैं। इसकी Market Cap ₹12,279.93 करोड़ रुपयों की हैं।

दरअसल, यह कंपनी मिर्जा इंटरनैशनल से अलग हुई थी और NSE, BSE अप्रुवल के बाद कंपनी 11 अगस्त से ट्रेड कर रही हैं। ₹480 पर इसकी NSE में लिस्टिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बिना रिस्क निवेश का एक ही तरिका

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में अथवा वेबसाईट पर दी गई सारी जानकारी एज्युकेशन एवं सिखने के हेतु दी गई है। मार्केट में निवेश करना जोखिमों के आधिन हैं इसलिये कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

HomepageClick Here

अन्य पढे़ें

क्या एसआयपी करना शेयर खरीदने से बेहतर विकल्प है?

डिविडेंड का मतलब क्या होता है?

ट्रेडिंग क्या है?

ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?

WhatsApp