शेयर मार्केट के लिये सबसे कारगर निवेश स्टेटर्जी, क्या आपको मालुम हैं? | Risk Free Evergreen Stock Market Strategy in Hindi

Stock Market Strategy: दोस्तो, आजकल अगर आप युटुब पर या किसी मित्र के पास जाओगे जो शेयर मार्केट की थोड़ी बहुत भी समझ रखता होगा वह आपको अलग अलग प्रकार की स्टेटर्जी तो जरुर शेयर करते होंगे। लेकिन आपको पता होगा की ऐसी ज्यादातर स्टेटर्जी फेल ही जाती हैं या तो वह काम नहीं करती या थोड़े समय बाद काम करना बंद कर देती हैं लेकिन आज मैं आपको ऐसी इन्वेस्टमेंट स्टेटर्जी बताने जा रहा हुं वो पहले भी काम करती थी और आज भी काम करती हैं। इसे स्टाॅक मार्केट की Evergreen Statergy बोला जाता हैं।

तो चलिये जानते हैं की क्या हैं 20-50 Evergreen Statergy और यह किन शेयर पर काम करती हैं और इसके सेटिंग आपके ब्रोकरेज एप्लिकेशन पर कैसे करते हैं।

stock market strategy Chart and Woman Suprised

Stock Market Strategy क्या हैं?

यह स्टेटर्जी सिर्फ Moving Average के ऊपर काम करती हैं जो की आपको इंडिकेटर्स के तौर पर भी आपके एप्लिकेशन पे देखने को मिल सकता हैं। इसमें आपको 20 दिन और 50 दिन ऐसे दो प्रकार के इंडिकेटर का इस्तमाल करना होगा जो आपको खरिदने की और बेचने के सिग्नल देगी।

घबराई मत हम आपको आगे स्टेप बाय स्टेप कैसे सेटिंग करनी है, कब शेयर को खरिदना है और कब बेचना है यह सब हम बता देंगे। तो चलिये जानते इसके बारे में A टु Z जानकारी।

यह भी पढें: शेयर मार्केट में बिना रिस्क निवेश का एक ही तरिका

यह स्टेटर्जी कहा काम करेगा?

यह स्टेटर्जी Nifty50 या ज्यादा से ज्यादा Nifty100 वाले शेयर में ही आप इस्तमाल कर सकते हैं क्योंकी ज्यादा वोलाटिलिटी वाले शेयर में इसमें सही सिग्नल बिल्कुल नही मिलेंगे। चाहे तो आप लार्ज कैप वाले शेयर चुन सकते हो लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप स्टाॅक्स में इसका इस्तमाल ना करना ही सही रहेगा।

चलिये जानते हैं इसके लिये हमें कौनसे इंडिकेटर्स और कौनसी सेटिंग करना आवश्यक होगा।

कोनसे इंडिकेटर का इस्तमाल करना हैं?

इस स्टेटर्जी में आपको सिर्फ एक ही इंडिकेटर्स का इस्तमाल करना हैं वो भी दो बार के लिये। इस स्टेटर्जी में आपको 20 दिन और 50 दिन के Exponential Moving Average को लगाना हैं जो आपके खरिदने और बेचने के लिये सिग्नल देगा।

यह‌ सेटिंग करना बहुत आसान हैं जो आप आगे दिये हुये स्टेप्स को फोलो करके देख सकते हो।

यह भी पढ़ें: कौनसी ट्रेडिंग स्टेटर्जी सबसे अच्छी हैं?

स्टेटर्जी की सेटिंग

आपको इस स्टेटर्जी के लिये आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करना हैं। इससे पहले आप इस सेटिंग को अच्छे से देख लो नहीं तो आपने एक भी गलती करदी तो आपको नुकसान हो सकता हैं। तो चलिये देखते इसकी पुरी सेटिंग स्टेप बाय स्टेप।

  • सबसे पहले इसके लिये आपको किसी भी एक शेयर का चार्ट खोलना हैं। यहां पर में आपको Tata Motors के Share Chart पर हम यह सेटिंग दिखायेंगे।
  • चार्ट खोलने के बाद आपको Timeframe को 1 Day पर सेट करना हैं। इससे आपको हर एक दिन के लिये 1 कैडल दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको chat के ऊपर दिये गये Studies के ऑप्शन को खोलकर Moving Average के इंडिकेटर्स को सिलेक्ट करना हैं। ध्यान रखना यही इंडिकेटर आपको दो बार लगाना हैं लेकिन दोनों की सेटिंग थोड़ीसी ही अलग हैं।
  • सबसे पहले Studies मे जाकर moving Average सिलेक्ट करना हैं और इसमें आपको Period =50, Type=Exponential और MA = Red (colour)करना हैं।
  • अब दुसरी बार पहली बार जैसे ही तीन चेंज करने हैं, इसमें Period =20, Type=Exponential और MA = Green (colour)करना हैं। यह हो गई आपकी पुरी सेटिंग खत्म।
  • अगर यह सेटिंग आप एकबार करते हो तो इसके बाद कधी भी शेयर का चार्ट खोलोगे तो आपको सिर्फ Timeframe के सेटिंग को ही देखना हैं की वह 1 Day पर हैं या नहीं, बाकी की सेटिंग आपको फिर से नहीं करनी पडेगी।

स्टेटर्जी कैसे काम करती है

ऊपर वाली सेटिंग करने के बाद जिस भी शेयर को आप खरिदना चाहतों हो उसका चार्ट आपको खोलना हैं और जब भी लाल लाईन (Red) लाईन को क्राॅस करके ग्रीन लाईन (Green Line) जब भी ऊपर की और जायेगी तक आप उसके खरिदे और जब इसके उल्टा यानी ग्रीन लाईन को क्राॅस करके रेड लाईन ऊपर जायेगी तब आप उसको सेल भी कर सकते हों। इसमें आप आगे जबतक वो लाईन फिर से क्राॅस नहीं करती तबतक या उससे पहले प्राॅफिट बुक करके निकल सकते हो।

एक बाद याद रखना इस स्टेटर्जी को किन शेयरों पर हमें इस्तमाल करना हैं यह आप नीचे दिये गये जानकारी से पढें तभी इसका उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें?

यह बातें जरुर ध्यान रखें

इस स्टेटर्जी के इस्तमाल करने से यह बातें जरुर ध्यान रखें नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।

  • यह स्टेटर्जी तभी काम आती हैं जब स्टाॅक में Volatility ज्यादा ना हो इसलिये आप इसके लिये Nifty50, Nifty 100 अथवा Large Cap वाले ही अच्छे शेयर पर इसे इस्तमाल करें।
  • सेटिंग करते वक्त कलर और Timeframe और Period को ध्यान से चेक करें नहीं तो इससे अगर आप कोई ग़लती करते हैं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
  • इसमें आप अपने रिस्क और कैंपिटल अनुसार स्टाॅपलाॅस लगाकर काम करेंगी तो आपका रिस्क बहुत कम हो जायेगा।
  • ओर आखरी बात शेयर मार्केट में निवेश रिस्क से जुड़ा हुआ होता हैं तो आप कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

यह Stock Market Strategy वाला आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने मित्रों से भी साझा कर सकते हैं और कोई सवाल और सुझाव हो तो आप हमारे ईमेल पर लिखकर भेज सकते हैं, हम आपका जवाब जल्द देनी कोशिश करेंगे।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: इस शेयर मार्केट स्टेटर्जी के लिये टाईमफ्रेम कितना लेना हैं?

उत्तर- इस स्टेटर्जी के लिये 1 दिन का टाईम फ्रेम लगाना हैं अगर आप बहुत ही लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हो तो आप इसे Weekly और Yearly भी लगा सकते हो।

प्रश्न: इस स्टेटर्जी में कौनसे इंडिकेटर्स का इस्तमाल किया जाता हैं?

उत्तर- इसमें Moving Average इस एक ही इंडिकेटर का इस्तमाल किया गया हैं।

प्रश्न: इस स्टेटर्जी में कौनसे 2 दिन के Period को लेना हैं?

उत्तर- इस स्टेटर्जी में 20 दिन और 50 दिन के Period को लेना हैं।

प्रश्न: इस स्टेटर्जी में हमें कब खरिदने की सोचना हैं?

उत्तर- रेड लाईन को क्राॅस करके जब भी ग्रीन लाईन ऊपर की और जाये तब हमें शेयर को खरिदना हैं।

प्रश्न: कौनसे शेयर में यह स्टेटर्जी काम आयेगी?

उत्तर- Nifty 50, Nifty 100 और Large Cap में से शेयर जो बिल्कुल भी Volatile नहीं हैं उन शेयर में यह स्टेटर्जी हमें इस्तमाल करनी हैं।

अन्य पढें

कौनसी ट्रेडिंग स्टेटर्जी सबसे अच्छी हैं?

क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?

चार्ट पैटर्न सीखने का सही तरिका?

WhatsApp
x