क्या स्टॉक टिप्स अवैध हैं? | Are stock tips illegal

भारत में स्टाॅक टिप्स देना अवैध नहीं हैं लेकिन यह कई नियमों और विनियमों के अधीन हैं। यदी कोई व्यक्ति स्टाॅक टिप्स देता हैं तो उसे सेबी पंजीकृत होना अनिवार्य हैं जो अपने ग्राहकों की रक्षा के लिये पारदर्शी और नैतिक व्यापार प्रथाओं का पालन करें।

क्या स्टॉक टिप्स अवैध हैं? (Are stock tips illegal) चलिये जानते हैं इस आर्टिकल में पुरा सच।

स्टाॅक टिप्स का खेल

आजकल शेयर मार्केट में इन स्टाॅक टिप्स देनेवालों की बाढ आ गई हैं। अगर आपने शेयर मार्केट की जानकारी पाने के लिये कहीं भी एकबार अपना ईमेल अथवा मोबाईल नंबर रजिस्टर किया होगा तो आपको अलग अलग जगह से स्टाॅक टिप्स के लिये काॅल तो आयेगी होंगे। इन एजेंसी को एक जगह ने अपने इन्कार कर दिया तो दुसरे एजंसी वालो की काॅल आयेगी या तिसरे की यह चलता ही रहेगा।

Woman at stock market place

यह लोग लगातार आपको परेशान करेंगे जबतक की आपका मोबाईल नंबर का इस्तमाल करना बंद ना करदे। यह आपको पहले 2-3 फ्रि काॅल का लालच देंगे फिर पैसे लेकर अपना स्टाॅक टिप्स का बिजनेस माॅडेल आपको चिपकायेंगे।

टेलिग्राम चैनल्स का बाजार

आजकल यह टेलिग्राम चैनलों का मानो ट्रेंड चल रहा हैं। पहले आपको टेलिग्राफ चैनलों को जाॅईन करने को बोलेंगे फिर 2-3 काॅल लेकर या फ्रि में बोलकर आपको उनकी तरफ से डिमैट अकाउंट निकालेंगें या तो पैसे लेकर प्रिमियम ग्रुप के नाम पर आपको जाॅईन करेंगे।

हम ऐसा नहीं कहते की सभी गलत करते हैं लेकिन ज्यादातर यही देखने को मिलता हैं।

इसमें आपका कोई फायदा हो ना हो आपका डिमैट अकाउंट खोलकर आपका कमिशन तो वो कमाते ही रहेंगे। डिमैट अकाउंट निकलवाना कोई ग़लत नहीं लेकिन प्रिमियम ग्रुप के नाम पर आपके पैसे लेकर आपको बेवकुफ बनाया जा रहा हैं इसलिये हमें बहुत सतर्क रहना चाहिये।

स्टाॅक टिप्स किससे ले?

सबसे पहली बात वो व्यक्ति अथवा कंपनी सेबी अधिकृत हो और उसको कई सालों का अनुभव हो। जो आपके वित्तीय लक्ष और रिस्क प्रोफाईल के आधार पर स्टाॅक टिप्स दे सकता हों। जिसको सबकी सही जानकारी और सबका अनुभव हो।

जो सेबी ने अधिकृत किये सर्टिफिकेट परिक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिये। ऐसे ही व्यक्तींओ से आप स्टाॅक टिप्स ले।

स्टाॅक टिप्स के लिये अच्छी वेबसाईट्स?

Money control, Bloomberg Quint, ET Markets, Reuters India, CNBC tv18, Financial Express, Mint आदी वेबसाईट पोर्टल फायनांस में ट्रस्टेड मानी जाती हैं आप इनको फोलो कर सकते हो और साथ में अपनी एनालासिस भी बहुत जरुरी हो जाती हैं क्योंकी हाल ही में इन टिव्ही चैनल्स में आनेवाले कई लोगों को स्टाॅक मैनिक्युलेटिंग के आधार पर सालों का बैन लगा दिया हैं।

अगर आप शेयर मार्केट की फ्रि में बिना शुल्क जानकारी चाहिये तो आप हमारे वेबसाईट को भी फोलो कर सकते हो और हा हम कोई भी ईमेल , मोबाईल नंबर नही लेते नाही कोई स्टाॅक टिप्स देते हैं।

यह भी पढ़ें: मनीकंट्रोल सबस्क्रिपशन लेना क्या फायदेमंद होगा

स्टॉक टिप्स अवैध हैं?

भारत मे स्टॉक टिप्स लेना बिल्कुल भी अवैध नहीं हैं लेकिन वो देनेवाला ऐसा व्यक्ती हो जो सेबी से रजिस्टर्ड अथवा सर्टिफाइड हो उसको कई साल का अनुभव हो और उसने इसमें सफलता हासिल की हो। उसको स्टाॅक्स की पुरी तरह समझ हो उस व्यक्ति से आप स्टाॅक टिप्स ले सकते हैं लेकिन वहा भी आपकी ऐनालायसिस भी महत्त्वपूर्ण हो जाती हैं।

स्टाॅक टिप्स लेना ही क्यु हैं?

शेयर मार्केट के बारे में टिप्स वहीं व्यक्ति लेता हैं जिसे Fundamental Analysis, Technical Analysis जैसी बातों की थोड़ी भी समझ नहीं हैं। लेकिन आपको अगर कोई सही सलाह देनी हो तो मैं कहुंगा स्टाॅक टिप्स बिल्कुल भी मत ले। इसकी बजाए आप शेयर मार्केट के सीखे, अच्छे स्टाॅक कैसे ढुंढते हैं यह सीखे, शेयर मार्केट में खुद कैसे अच्छा शेयर चुन सकता हु यह सीखे। और हा इसके लिये आपको कोई भी महंगे-महंगे कोर्स लेने की आवश्यकता नहीं होगी‌ आप कैसे यह कर सकते हैं इसके लिये हमने बहुत सारे आर्टिकल इस वेबसाईट पर लिखे हैं आप जरुर पढें।

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट सींखने का तरीका

कहा से शेयर मार्केट को सीख सकता हुं?

वैसे तो आप अलग अलग ऑनलाईन-ऑफलाईन कोर्सेस, युटुब- युडमी जैसे विडियो प्लॅटफाॅर्म, किताबें, किसी एक्सपर्ट से भी शेयर मार्केट को सीख सकते हैं। लेकिन महंगे महंगे कोर्स लेने की वजह आप ऐसे आदमी की किताब पढ़ें जिसने इससे पहले इसमें अपार सफलता हासिल की हैं और वह कोई कोर्स नही‌ बेंचता लेकिन अपना सारा अनुभव उसने अपने किताबों में बताया हैं। ऐसी एक से बढ़कर एक किताबें आपको 500-100 रुपयें में भी आसानी से मिल जायेंगी। अगर आपको कोन सी किताब पढु यह समझ नहीं आ रहा हों आप हमारा शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है ? यह आर्टिकल जरुर पढें।

FAQ

प्रश्न- क्या स्टॉक मार्केट टिप्स देना लीगल है?

उत्तर: वह व्यक्ति सेबी पंजीकृत हैं तो हां स्टाॅक टिप्स लेना बिल्कुल लीगल हैं।

प्रश्न- सेबी मतलब कौन?

उत्तर: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया को सेबी कहा जाता हैं। इसकी स्थापना साल 1992 में हुई थी।

प्रश्न- भारत में कौन सी ट्रेडिंग लीगल है?

उत्तर: BSE, NSE पर MCX-SX जैसे भारतीय एक्सचेंजों पर फाॅरेक्स ट्रेडिंग करना लीगल हैं।

प्रश्न- इनसाइडर ट्रेडिंग क्या होती हैं?

उत्तर: सार्वजनिक कंपनी के स्टाॅक या प्रतिभूतियों में कंपनी में भौतिक और गैर-सार्वजनिक जानकारी के आधार पर व्यापार करना इनसाइडर ट्रेडिंग कहीं जाती हैं।

प्रश्न- शेयर खरिदने के लिये क्या आवश्यक होता हैं?

उत्तर: डिमैट अकाउंट

अन्य पढे

क्या पेनी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है?

क्या चार्टिंक अच्छा हैं?

ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट कितना होता हैं?

ट्रेडिंग से प्रति माह 1 करोड़ कमा सकता हूँ?

WhatsApp
x