ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट कितना होता हैं? | What is the Success rate of Option Trading

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट कहना वैसे तो बहुत मुश्किल हैं लेकिन हम इतिहास की बात करें तो इसमें लगभग १% लेकर ४०% तक ही सक्सेस रेट हो सकता हैं।

चलिये देखते हैं इस आर्टिकल में की ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट कितना होता हैं? (What is the Success rate of Option Trading) इसमें निवेश करना सही होगा या नहीं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग होती क्या हैं?

इसे आसान भाषा में कहा जाये तो यह एक प्रकार का अनुबंध अथवा काॅट्रेक्ट हैं जो की एक खरिददार और विक्रेता के बीच में होता हैं। दरअसल इसमें खरिददार कुछ प्रिमियम का भुगतान करके एक कालावधी या तिथी पर अपनी संपत्ती को बेच या खरिद सकता हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या जुआ हैं?

ऑप्शन ट्रेडिंग और जुआ में कुछ समानता तो जरुर हैं लेकिन इसमें बहुत बातों मे अंतर होता हैं। दोनों में देखा जाये तो पैसा और अनिश्चितता शामिल हैं। लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग को आप जुआ नहीं कह सकते क्योंकी इसमें आप ज्ञान के साथ व्यापार करते हैं तो आप इसमें सफल हो सकते हैं और इसे कुशलता कहा जायेगा ना की भाग्य। अगर जुए की बात करें तो इसे भाग्य कहा जायेगा ना की कुछलता।

ऑप्शन ट्रेडिंग किसे करनी चाहिये?

अगर इसे न समझते हुये कोई कर रहा हैं तो इसे जुआ ही कहा जा सकता हैं। जो इसे बाजार की जानकारी रखता हैं, जिसे मार्केट का ज्ञान हैं ट्रेडिंग का अनुभव हैं, जिसके पास धैर्य, संयम और ध्यान हैं उसे ही इसमें उतरना चाहिये नहीं तो इसमें ज्यादातर नये ट्रेडर अपना सारा पैसा गवा देते हैं और बाद में कहते रहते हैं ‘शेयर मार्केट एक जुआ है’ यह बिल्कुल ग़लत बात हैं। यह सेगमेंट हर किसी के लिये बिल्कुल भी नहीं हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिये क्या आवश्यक होगा?

ऑप्शन ट्रेडिंग के लिये वित्तीय ज्ञान, योजना, तकनीक, धैर्य, नियंत्रण और सबसे महत्वपूर्ण एक अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आपको एक डिमैट अकाउंट कि आवश्यकता होगी। आसान भाषा में कहा जाये तो हम बैंक में पैसे रखने के जैसे सेविंग अकाउंट को निकलते हैं वैसे ही अगर आपको खरिदे हुये शेयर को रखने के लिये डिमैट अकाउंट होना अनिवार्य हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट कितना हैं?

यह बहुतसी बातों पर निर्भर करता हैं जैसे बाजार का अनुभव, बाजार स्थायी, ट्रेडिंग नीती, मार्केट की स्थिती। कुछ अध्यानयों की मानें तो भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट 40% तक हैं। लेकिन कुछ अध्यायन तो इसे 10% से भी नीचे बताते हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का सबसे सही तरिका क्या होगा?

अगर आप आज के समय मार्केट में ऑप्शन ट्रेंडिंग या कोई शेयर बाजार से जुड़ा कोर्स करने जायेंगे तो आपको हजारों लाखों खर्च करने पड़ेंगे और इसकी गैरेंटी भी नहीं हैं की आप इतना खर्च करके सब सीख जायेंगे। इससे अच्छा हैं आप ऐसे की व्यक्ती की लिखी किताब पढ़ो जिसने इसमें अपार सफलता हासिल की हैं और उसके फंडे उसने अपने किताब में लिखे हैं। ऐसी बहुत सारी किताबें आपको ऑनलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेंगी।

ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिये सबसे अच्छी किताब?

वैसे तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग पर अनगिनत किताबें मार्केट में मिल जायेंगी जिससे आप ऑप्शन ट्रेडिंग को सीख सकते हो लेकिन मैं आपको ऐसी किताब बता रहा हु जो मैंने पढ़ी हैं। नीचे दिये गये लिंक का उपयोग करके आप घर बैठे उसको मंगवा सकते हों।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- ऑप्शन ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

उत्तर: ऑप्शन ट्रेडिंग में दो विकल्प होते हैं- काॅल और पुट।

प्रश्न- ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट कितना होता हैं?

उत्तर: अध्यायन की बात करें तो 1% से लेकर 40% तक इसका सक्सेस रेट होता हैं।

प्रश्न- ऑप्शन ट्रेडिंग क्या जुआ हैं?

उत्तर: नहीं, ऑप्शन ट्रेडिंग और जुआ इसमें समानता तो हैं लिये लेकिन दोनों भिन्न हैं।

प्रश्न- ऑप्शन कब खरीदना चाहिए?

उत्तर: जब किंमत ऊपर जाने की संभावना हो तो ऑप्शन खरिदना चहिय?

प्रश्न- कितने प्रतिशत लोग ऑप्शन में पैसा गवाते हैं?

उत्तर: लगभग 90% से ज्यादा लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में अपना पैसा गवा देते हैं।

अन्य पढे

ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?

क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?

क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?

क्या मैं ट्रेडिंग से प्रति माह 1 करोड़ कमा सकता हूँ?

Leave a comment

```html WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 5
```
म्यूचुअल फंड – ‘सही’ या सिर्फ एक मार्केटिंग जाल? सबसे कड़वा सच! यूपीआई पर जीएसटी की खबरों ने मचाया हड़कंप, सरकार ने दी सफाई एसआईपी के प्रकार | Types of SIP in Hindi मार्केट क्रैश: रिच डैड पुअर डैड लेखक ने किया बड़ा दावा Donald Trump का Tariff वाला तूफान: दुनियाभर मे मचाया तहलका, क्या है वो सच जो आपको पता होना चाहिए?