कोई भी एसआयपी (SIP) निवेश 100% सुरक्षित नहीं होता लेकिन आप इंडेक्स फंड में एसआयपी निवेश करके रिस्क को कम से कम रख सकते हो। क्योंकी इंडेक्स कभी भी शुन्य नहीं होता।
तो चलिये जानते हैं कौनसी एसआयपी 100% सुरक्षित होती हैं? (Which SIP is 100% safe) जिसमें आप निवेश की सोच सकते हो।
एसआयपी क्या होती हैं? (SIP Means)
एसआयपी का लाॅगफाॅर्म होता हैं ‘सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान’ यानी एक चीज में नियमित अंतराल से निवेश करना। मतलब हर महिने, तीन महीने अथवा एक अंतराल के बाद आप एक फिक्स्ड राशी निवेश करते जाते हो। आप इसमें 100 रुपयें महिने से भी निवेश शुरु कर सकते हों।
हमें एसआयपी क्यु करनी चाहियें? (Why should we invest in SIP?)
आजके समय एसआयपी के जरिये निवेश करना सबसे लोकप्रिय तरीका माना जाता हैं। इसमें अनेकों फायदे हैं जिसकी वजह से आपको एसआयपी करनी चाहियें। चलिये देखते हैं यह हमें कैसे कैसे उपयोगी हैं।
- 100 अथवा 500 रुपयें से भी आप इसमें निवेश शुरु कर सकते हों।
- लंबे अवधी के निवेश के लिये यह बहुत उपयोगी हैं। इसमें जादातर निवेशकों को फायदे ही होते देखने को मिल जाता है।
- इसे मैंनेज करना काफी आसान होता हैं आप बैंक अथवा किसी ट्रस्टेड ऐप्लिकेशन से भी इसे मॅनेज कर सकते हों।
- शेयर मार्केट जैसे माध्यमों की तुलना में यह बहुत कम रिस्की हैं और आपको इसे हर दिन ट्रैंक भी करने की जरुरत नहीं होती।
- यह एक प्रकार की अनुशाशित बचत कहीं जा सकती हैं इस प्रकार से आप अपना लक्ष जल्दी पुरा कर सकते हों।
क्या एसआयपी में निवेश करना उचित हैं? (Is SIP Worthy)
आजके समय में एसआयपी द्वारा निवेश करना एक सबसे उचित तरीका माना जाता हैं क्योंकि शेयर मार्केट जैसे तरीकों से काफी कम रिस्की हैं और इसको हमें ट्रैंक भी नहीं करना पड़ता। जिसको शेयर मार्केट समझ नहीं आता या काफी जोखिम भरा लगाता हैं उसे एक सही जगह एसआयपी शुरु करना सबसे अच्छा तरीका हैं।
एसआयपी हम किस-किसमें कर सकते हैं? (Types of SIP)
हमे एसआयपी बारे में जब बताया जाता हैं तो जादातर हमें लगता हैं की हम सिर्फ म्युचुअल फंड में ही एसआयपी कर सकते हैं लेकिन वैसा नहीं हैं हम म्युचुअल फंड के साथ साथ स्टाॅक मार्केट के स्टाॅक, सोने-चांदी, क्रिप्टोकरेंसी में भी आज के समय एसआयपी कर सकते हों।
एसआयपी की शुरुआत कैसे करें? (How to start a SIP Investment?)
हमें पहले किसी बैंक द्वारा अथवा किसी ट्रस्टेड प्लॅटफार्म द्वारा में छोटी-सी केवाईसी प्रोसेस पुरी करनी होगी और हमें कोई फंड अथवा शेयर को इसके लिये चुनना होगा। हमें इसमें अतंराल सीमा और राशी को चुनना होगा। यह होने के बाद आप पेमेंट ऑप्शन मैनुअल अथवा ऑटोमैटिक को चुनना होगा जिससे आपने चुने हुये दिन आपकी राशी आपको खाते से निकलकर उस निवेश में ऐंड होती जायेगी। चाहे तो आप इसे बीच बीच में स्किप भी कर सकते हैं।
कौनसे प्लॅटफार्म के जरिये हम एसआयपी में सुरक्षित निवेश चालु कर सकते हैं? (Which online website or app is reliable and safe for a SIP)
आपको पहले यह फिक्स करना होगा कि आप किसमें निवेश करेंगे मतलब स्टाॅक, म्युचुअल फंड या गोल्ड में इसके हिसाब से आप बैंक में अथवा ब्रोकर के पास डिमैट अथवा केवाईसी की प्रक्रिया कर सकते हैं।
आजकल सभी बैंक से जादा दुसरे सेबी रजिस्टर प्लॅटफार्म पर ही अपने खाते निकलवाते हैं क्योंकी यह किफायती होते हैं और आपको अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं देना पड़ता।
वैसे तो बहुत सारे ब्रोकर प्लॅटफार्म हैं जैसे Zerodha, Groww, Kuvera, Paytm Money जैसे अलग अलग प्लॅटफार्म द्वारा अपना खाता ऑनलाईन ही 5 मिनट में निकाल सकते हैं।
कौनसा प्लॅटफार्म आपके लिये सही रहेगा? (Which is the Best Platform for Starting a SIP)
वैसे तो बहुत सारे प्लॅटफार्म हैं लेकिन मैं जो खुद इस्तमाल करता हुं वह भारत का नंबर एक का प्लॅटफार्म हैं जिसका नाम हैं ‘जैरोधा’ जहां पर आप आसन तरीके से अपना खाता खुलवाकर एसआयपी की शुरूवात कर सकते हैं।
कौनसी एसआयपी 100% सुरक्षित होती हैं? (Which SIP is 100% safe)
मेरें हिसाब सें इंडेक्स फंड जैसे निफ्टी50 फंड, निफ्टी100 फंड सबसे सुरक्षित रहेंगे क्योंकी एकबार कोई शेयर लेंगे तो कुछ कारणों से वह डिलिस्ट अथवा शुन्य हो सकता हैं लेकिन शेयर मार्केट की जबसे शुरवात हुई हैं तबसे कोई इंडेक्स शुन्य नहीं हुआ इसलिये 99.99% इंडेक्स फंड एसआयपी निवेश के लिये सबसे सुरक्षित तरीका माना जायेगा।
क्या मोबाईल ऐप्लिकेशन से एसआयपी निवेश करना सुरक्षित होगा? (Is it safe to invest in SIP by mobile applications?)
बैंक हो या कोई ब्रोकरेज प्लॅटफार्म सभी सेबी के विनियमन में काम करते हैं और नियमित रुपसे सबका ऑडिट चलता रहता हैं और आपके खरिदे शेयर अथवा फंड यह सेंट्रल डिपाॅजिटरी में रखे जाते हैं यह सुरक्षित होते हैं इसलिये आपको इसपर फर्क नहीं पड़ता की आपने कौनसा प्लॅटफार्म इस्तमाल करते हैं।
अगर आपको “कौनसी एसआयपी 100% सुरक्षित होती हैं? (Which SIP is 100% safe)” यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे जरुर शेयर करें और आपके कोई सवाल हो तो आप हमें लिख सकते हो।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- म्युचुअल फंड अवरेज कितना रिटर्न देता हैं?
उत्तर: आजतक के आंकड़ों को देखें तो यह 7% से 12% तक के रिटर्न म्युचुअल फंड देता हैं।
प्रश्न- क्या एसआयपी रिटर्न निगेटिव में भी जा सकता हैं?
उत्तर: जी हां, अगर आपने कोई हाई रिस्कवाला शेयर अथवा फंड चुना होगा तो आपकी इन्वेस्टमेंट निगेटिव में जा सकती हैं।
प्रश्न- कम से कम और जादा से जादा कितनी राशी हम हर महीना निवेश कर सकते हैं?
उत्तर: कम से कम 100 रुपयें और जादा से जादा आप कितने भी रूपयों की राशी से एसआयपी निवेश कर सकते हों।
प्रश्न- हम किस-किस चीजों में एसआयपी कर सकते हैं?
उत्तर: हम स्टाॅक, गोल्ड, चांदी, क्रिप्टोकरेंसी, म्युचुअल जैसी आदी चीजों में निवेश कर सकते हों।
अन्य पढें
म्युचुअल फंड में ऑनलाईन अकाउंट कैसे निकाले?
म्युचुअल फंड में ऑनलाईन अकाउंट कैसे निकाले?
शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका
क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?