भारत में क्रिप्टो/ बिटकॉइन में एसआईपी कैसे शुरु करें? | How to Start Bitcoin / Crypto SIP Step by Step Guide in Hindi

Crypto SIP: अगर आप भारत में अभी के टाईम पर बिटकॉइन अथवा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हो तो कुछ ट्रस्टेड प्लॅटफाॅर्म पर आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी में एसआईपी शुरु कर सकते हैं।

CRYPTO SIP, Woman, BITCOIN Chart

Blockchain Technology पर क्रिप्टोकरेंसी का आजकल कुछ ज्यादा ही क्रेज चल रहा हैं। बिटकॉइन, इथेरियम, डाॅजकाॅईन, पाई काॅईन जैसे अन्य कुछ क्रिप्टो है जिनकी हमेशा से चर्चाये चल रही होती हैं। लेकिन अगर इसकी कुछ भी जानकारी लिये बिना अगर आप क्रिप्टो में निवेश करते हो तो इसमें बड़ा नुकसान आपका हो सकता हैं इसलिये बिना नाॅलेज अथवा वित्तीय सलाहकार की सलाह के कभी भी निवेश ना करें।

इसी जोखिम को कम करने के लिये आज हम आपके लिये SIP in Cryptocurrency का नया तरिका बताने जा रहे हैं जो की भारत में अभी नया हैं और रिस्क कम करके ज्यादा रिटर्न देने के लिये भी कारगर हो सकता हैं। चलिये जानते हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी।

Table of Contents

एसआईपी मतलब क्या? (SIP Meaning)

एसआईपी का लाॅग फाॅर्म होता है सिस्टिमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP), दरअसल यह एक ऐसा निवेश का तरिका हैं जिसमें नियमित रुप (हर महिने/हफ्ते) से एक एक निश्चित राशी निवेश करते जाते हैं। यह म्युचुअल फंड में इस्तमाल होता है लेकिन अब यह स्टाॅक्स मार्केट और क्रिप्टो में भी शुरु होते देखने को मिल रहा हैं।

यह भी पढ़ें: क्या sip में पैसा डूब सकता है?

क्रिप्टो में एसआईपी (Crypto SIP India)

जैसे म्यूचुअल फंड, स्टाॅक मार्केट में एसआईपी होती है वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी में नियमित रूप से निश्चित राशी क्रिप्टो में निवेश करना मतलब क्रिप्टो में एसआईपी कहा जाता हैं। 

इसे भारत में हम कैसे कर सकते हैं? कौन कौनसे प्लेटफॉर्म हैं यह हम आगे आर्टिकल में पढ़ने जा रहे हैं।

क्या क्रिप्टो में एसआईपी करना सही तरिका हैं? (SIP in CryptoCurrency)

इसका हर एक के लिये अलग अलग जवाब हो सकता हैं। किसी के लिये यह सही होगा तो दुसरे के लिये गलत तो आइये देखते हैं किसके लिये क्रिप्टोकरेंसी में एसआईपी करना सही होगा?

अगर आप लंबे अवधी का नजरिया रखते हैं, ज्यादा रिस्क लेने के लिये तयार हो, अगर आप छोटी राशी से निवेश शुरु करते हैं तो की आपकी कुल निवेश का छोटा-सा हिस्सा है और आप डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के लिये निवेश करने का दुसरा सेगमेंट ढुंढ रहे हैं तो आपके लिये क्रिप्टो में एसआयपी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं।

क्रिप्टो में कितना निवेश करना चाहिये? (Crypto Investment)

बहुत सारे एक्सपर्ट का यह कहना है की क्रिप्टो में उतना ही निवेश करना योग्य है जितना आप गवा भी दोगे तो आपको उतना जादा फर्क नहीं पड़ेगा। एक्सपर्ट कहते हैं आपके कुल निवेश अथवा पोर्टफोलियो में से 1-5% हिस्से से जादा आपको क्रिप्टो में निवेश नहीं करना चाहिये क्योंकी क्रिप्टोकरेंसी किंमतो में काफी जादा उतार चढ़ाव होता है तो यह रिस्की कैटेगिरी में आता हैं। हालांकि आप इसमें एसआईपी का तरिका इस्तमाल करते हो तो आपका रिस्क बहुत मात्रा में आम हो जाता हैं।

क्रिप्टो में निवेश भारत में लीगल हैं? (Crypto in India)

भारत में क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग और निवेश लीगल है परंतु इसे आप भुगतान के लिये नहीं इस्तमाल कर सकते मतलब य्इसे लीगल टेंडर नहीं माना जाता।

फिलाल इसपर कोई कानुन नहीं बना हैं लेकिन आनेवाले दिनों में सरकार इसपर कानुन बनानेवाली हैं ऐसा सुनने में आ रहा हैं। सरकार इसे नियंत्रित और सुरक्षित बनाना चाहती हैं।

हालांकि अभी क्रिप्टोकरेंसी पर लगभग 30% आसपास टैक्स सरकार लेती हैं।

क्रिप्टो में एसआईपी कैसे करते हैं? (SIP in Crypto)

भारत में अब क्रिप्टो में एसआइपी करना काफी आसान हो गया हैं। आप इसे CoinDCX, CoinSwitch, Mudrex जैसे प्लेटफॉर्म की मदत से बड़े आसानी से आप क्रिप्टो में निवेश को शुरु पर सकते हो। इसे लिये आपको नीचे दिये गये आसान स्टेप्स को फोलो करना होगा।

  1. पहले एक सही क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज चुने जो सरकारी नियमों को फोलो करके काम कर रहा हो और लोग उसपर ट्रस्ट करते हो।
  2. उसपर आप रजिस्टर और केवाईसी का आसान प्रोसेस करलें।
  3. उसके बाद उसमें पसंदिदा क्रिप्टोकाॅईन को चुने।
  4. एसआईपी डिटेल्स भरे जैसे राशी, कालावधी, निवेश करने की तारिख आदी। कुछ प्लॅटफाॅर्म ऑटो डेबिट का ऑप्शन भी अब दे रहे हैं।
  5. आखिर में अब आपको उसे टाईम टु टाईम ट्रैक करना है। अब आप कभी भी चाहे तो बिच में एसआईपी रोक सकते हैं अथवा निकासी कर सकते हैं।

क्रिप्टो में एसआईपी के लिये बेस्ट ऐप्स (Best SIP App in India)

भारत में कई भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज प्लॅटफाॅर्म है उसपर आप अपनी CryptoCurrency SIP की शुरुवात कर सकते हैं। अगर अभी की बात करें तो काॅईन डिसीएक्स, काॅईन स्विच, मुद्रेक्स जैसे प्लेटफॉर्म क्रिप्टो Coin में SIP की सुविधा देते दिख रहे हैं।

लेकिन अगर आपको मल्टि क्रिप्टो एसआईपी (multi Crypto SIP), ₹100 से निवेश की शुरवात FIU-IND और ऑटो डेबिट जैसी सुविधा चाहिये तो आप नीचे दिये गये लिंक पर जाकर काॅईन स्विच (CoinSwitch) जैसे ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से अपनी एसआईपी को शुरु कर सकते हो।

क्रिप्टो एसआईपी के लिये क्या आवश्यक हैं? (Requirements)

क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट अथवा एसआईपी के लिये आपको नीचे दिये गये चींजों की आवश्यकता पड़ सकती हैं।

  • पॅन कार्ड और आधार कार्ड
  • एक्टिव मोबाईल नंबर और ई-मेल
  • बैंक खाता आदी

आपको यह Crypto SIP वाले आर्टिकल कि जानकारी कैसे लगी यह हमें जरुर बतायें और कोई भी परेशान आये अथवा सुझाव हो तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: क्या कोई क्रिप्टो म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं?

उत्तर- अभी भारत में को कोई भी फंड हाउस मूच्यूअल फंड क्रिप्टो जैसी सुविधा प्रदान नहीं करता हैं। लेकिन बहुत-सारे अंतराष्ट्रीय क्रिप्टोएक्सचेंज फंड क्रिप्टो ईटीएफ (Crypto ETF) अथवा क्रिप्टो आधारित फंड प्रदान करते हैं।

प्रश्न: क्रिप्टो एसआईपी के लिये कितनी न्यूनतम राशी आवश्यक होती हैं?

उत्तर- आप क्रिप्टो एसआईपी मात्र ₹100-200 से भी इसकी शुरु कर सकते हो।

प्रश्न: कौनसा निवेश सही होगा? म्युचुअल फंड या बिटकॉइन?

उत्तर- यह पूरी तरह आप पर डिपेंड हैं मतलब आपकी वित्तीय स्थिति, जोखिम सहनशीलता, लक्ष, निवेश अवधी ऐसी बहुत-सारे फैक्टर इसमें हैं।

प्रश्न: क्रिप्टो मे क्या हम ट्रैडिंग कर सकते हैं ? कैसे?

उत्तर- हां, आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते हो इसके लिये CoinDCX, Binance, WazirX जैसे बहुत-सारे प्लेटफॉर्म आपको मिल जायेंगे जिसमें आप यह कर सकते हो।

प्रश्न: भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर कितना टैक्स लगता हैं?

उत्तर- अभी जुलाई 2025 में भारत में क्रिप्टो के लाभ पर 30% टैक्स और प्रत्येक लेन-देन पर 1% टिडिएस लागु होता हैं।

प्रश्न: Best Crypto for SIP कौनसे हैं?

उत्तर: बिटकॉइन, इथेरियम, सोलाना जैसे अनेक क्रिप्टो है जिसपर आप निवेश कर सकते हो। आपको इसके बारे अधिक जानकारी चाहिये आप टाॅप 10 क्रिप्टो वाला हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हो।

अन्य पढें

1 बिटकॉइन की कीमत 2010 में क्या थी?

भारत में क्रिप्टो करेंसी का सच!

क्या मैं बिटकॉइन को भारत से अमेरिका भेज सकता हुं?

जियो काॅईन इन हिंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!