एंजल वन क्या है? क्या यह सुरक्षित हैं? | Angel one kya hai in hindi

Trade NameAngle One
Industry Financial Services
Founded8 August 1996
FounderDinesh D. Thakkar
HeadquarterMumbai
Website www.angelone.in

एंजल वन क्या हैं?

एंजल वन (Angle One) एक भारत की फायनाशियल सर्विसेज कंपनी हैं जो ब्रोकरेज सेवायें प्रदान करती हैं। इसको पहले एंजल ब्रोकिंग की नाम से जाना जाता था जिसका नाम अब बदलकर एंजल वन कर दिया गया हैं।

यह कंपनी प्रमुख रुप से शेयर मार्केट, कमोडिटी, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेवाये देती हैं जिसे आप ऑनलाईन ऐप्लिकेशन अथवा वेब प्लॅटफाॅर्म के जरिये इस्तमाल कर सकते हो।

एंजल वन का मालिक कौन हैं और यह कब बना था?

एंजल वन जो की पहले एंजल ब्रोकिंग नाम से था जिसकी स्थापना साल 1996 में धीरज गुप्ता द्वारा की गई थी। शूरवाती दौर में यह कंपनी पारंपारिक ब्रोकरेज सुविधा प्रदान करती थी जो की‌ अब एक डिजिटल फिनटेक कंपनी के रुप विकसित हुई हैं।

Angle One in Hindi

एंजेल वन कितना सेफ है?

एंजल वन भारत का एक सबसे लोकप्रिय ऑनलाईन ट्रेडिंग प्लॅटफाॅर्म हैं। यह Sebi द्वारा पंजिकृत ब्रोकरेज कंपनी हैं जो की भारतीय नियमों और विनियमों का पालन करते आई हैं। अधिकांश प्लॅटफाॅर्म की तरह यह भी 2FA प्रदान करता हैं जो की एक अतिरिक्त सुरक्षा की एक परत हैं। यह सुरक्षा के लिये विभिन्न प्रकार के फायरवाॅल और अन्य सुरक्षा उपायों का उपयोग करता हैं। यह उन्नत डेटा इन्स्क्रिप्शन का भी काम करता हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती हैं तो इसके लिये इन्होंने एक्सपिरियंस ग्राहक समर्थन टिम भी प्रदान की हुई हैं।

एंजल वन चार्जेस कितना लेता है?

अभी इनके ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से यह Equity Delivery पर जेरो ब्रोकरेज चार्ज करता हैं। वही‌ Intraday, Future, Option, Currency और Commodity के लिये 20 रूपये पर ऑर्डर या 0.25% ट्रांसेक्शन व्हाल्यु इसमें से जो कम होगा वह ले लिया जाता हैं। बाकी चार्जेस आप इनके ऑफिशियल वेबसाईट पर Angel One Calculator पर देख सकते हो।

यह भी पढ़ें : किताबो द्वारा ट्रेडिग?

एंजल वन से पैसे कैसे कमायें?

angel One Platform से आप बहुत सारे अलग अलग तरिके से पैसे कमा सकते हो जैसे Share Market, Mutual Fund, Derivatives, IPO और साथ ही में इनके Refer and Earn जैसे  Program से भी आप पैसे कमा सकते हो।

एंजल वन शेयर लिस्टेड हैं क्या?

जी हां, एंजल वन शेयर भारतीय स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और वहां आप इसे खरिद और बेच भी सकते हो। ‘ANGO’ यह इसका स्टाॅक सिबंल हैं।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार सींखने का सबसे सही तरीका

एंजल वन डेटा लिक की खबर

एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार एंजल वन के 8 मिलियन ग्राहकों का व्यक्तिगत डेटा लिक होने की खबर सामने आई थी लेकिन एंजल वन ने इस बात का पुरी तरह खंडन करते हुवे कहा हैं की एंजल वन के ग्राहकों का डेटा एकदम सुरक्षित हैं और कोई डेटा लिक नहीं हुआ हैं।

एंजल वन से क्या फायदा हैं?

यह भारत का एक सबसे लोकप्रिय ऑनलाईन ट्रेडिंग प्लॅटफाॅर्म है जो कि‌ लोगों को ट्रेडिंग और निवेश करने के लिये उपयोगी आता हैं। इसके अनेक फायदे हैं जो की इस प्रकार हैं-

  • उपयोग करने में यह काफी आसान हैं, एक नये युजर के लिये भी यह काफी आसान हैं।
  • इसमें सिर्फ शेयर मार्केट के साथ साथ म्युचुअल फंड, कमोडिटीज़, अन्य वित्तीय उत्पाद भी निवेश के लिये दिये गये हैं।
  • इसके मोबाईल ऐप से आप कही‌ भी और कभी‌ ट्रेड कर सकते हो।
  • यह विभिन्न कंपनीयों की और बाजार की विस्तृत जानकारी प्रदान करता हैं।
  • इसमें आप अलग अलग आनेवाले आईपीओ में भी हिस्सा ले सकते हो।
  • यह ग्राहकों के लिये सहायता प्रदान करनेवाली टिम भी प्रदान करती हैं।
  • यह ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ब्रोकरेज प्लान्स प्रदान करता हैं जिसमें बहुत चीजों में बहुत कम ब्रोकरेज चार्ज होता हैं।
HomepageClick Here

A

FAQ

प्रश्न- एंजेल वन में ब्रोकरेज चार्ज कितना लगता है?

उत्तर: Equity Delivery पर जेरो ब्रोकरेज चार्ज करता हैं। वही‌ इंट्रा-डे, फ्युचर, ऑप्शन, करेंसी और कमोडिटी के लिये 20 रूपये पर ऑर्डर या 0.25% ट्रांसेक्शन व्हाल्यु इसमें से जो कम होगा वह ले लिया जाता हैं।

प्रश्न- एंजेल वन का मालिक कौन है?

उत्तर: धीरज गुप्ता

प्रश्न- एंजल वन क्या भारतीय कंपनी हैं?

उत्तर: हां, यह एक भारतीय कंपनी हैं।

प्रश्न- एंजल वन किस वर्ष शुरु हुआ था?

उत्तर: यह कंपनी 8 अगस्त 1996 को शुरु हुई थी।

प्रश्न- क्या एंजेल वन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा है?

उत्तर: हर व्यक्ती की ट्रेडिग शैली और आवश्यकता के आधार पर देखें तो यह अलग अलग होता हैं लेकिन अगर इसका आजतक का रेकार्ड, अलग अलग एक्सपिरियंस, रिव्यू के आधार पर कहा जा सकता हैं की यह आज के समय एक अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं।

अन्य पढे

क्या जेरोधा भरोसेमंद हैं?

IPO क्या है?

शेयर मार्केट सीखने के लिये 5 किताबें?

Option Trading सही हैं?

WhatsApp
x