शेयर मार्केट में बिना रिस्क निवेश का एक ही तरिका | Zero Risk Investment in Share Market [Niftybees]

शेयर मार्केट में कितना भी प्राॅफिट हो लेकिन कहीं न कहीं रिस्क का डर तो सबको लगता हैं इसलिये आज आपको शेयर मार्केट में निवेश करने का ऐसा तरिका बातायेंगे जो 99.99% बिना रिस्क हैं। तो इस आर्टिकल को आप आखिर तक पढें ताकी आपको पुरी विधी समझ में आये।

क्या सच में शेयर मार्केट में बिना रिस्क लिये निवेश किया जा सकता हैं?

आप देखेंगे की लोग शेयर मार्केट के ऊपर बड़ी बड़ी बाते आपको बतायेंगे की यह शेयर इतना अच्छा हैं, इसने इतने प्रतिशत रिटर्न दिये, इसके फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं फलाना ढिमकाना, परंतु अगर आप शेयर मार्केट को शुरु होने से लेकर अबतक का इतिहास देखोगे तो आपको MRF, Wipro जैसे स्टाॅक भी मिलेंगे और Kingfisher, Yes Bank, GTL Infra जैसे भी बड़े बड़े नाम के स्टाॅक भी मिलेंगे इसलिये हमें पहले यह समझना चाहिये की कितना भी आपको शेयर मार्केट ऊपर से जबरदस्त दिखता हो हैं तो यह एक प्रकार का बिजनेस ही और इसमें अप-डाउन तो चलता ही रहेगा चाहे कोई कुछ भी कहे। इसलिये रिस्क तो सबमे रहेगा ही लेकिन अगर शेयर मार्केट की शुरवात से लेकर आजतक के डेटा के अनुसार अगर मेरी विधी इस्तमाल करोंगे तो आप शेयर मार्केट में 99.99% सुरक्षित निवेश कर पाओगे।

Niftybees on Big screen

कैसे और किसमें करे जेरो रिस्क निवेश?

कोई भी और कितनी भी बड़ी कंपनी का शेयर हो होने को तो कुछ भी हो सकता हैं क्योंकी हमने यस बैंक और नोकिया जैसी कंपनी की हालत देखी ही हैं। इसलिये कोई भी शेयर में निवेश करोंगे तो उसकी किंमत जेरो हो सकती हैं लेकिन अगर आप निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स को देखोगे तो वह कभी भी जेरो नहीं होता, लेकिन हां बड़े मार्केट क्रैश में 2-5% तक गिर सकता हैं लेकिन किसी शेयर की तरह वो जेरो अथवा मार्केट से डिलिस्ट नहीं होता। इसलिये आपको शेयर में निवेश करने की बजह इंडेक्स में निवेश करना बेहतर होगा। तो अब सवाल आता हो की शेयर में तो निवेश करना हमें मालुम हैं लेकिन इंडेक्स में निवेश कैसे करते हैं? तो चलिये जानते हैं पुरे विस्तार से।

यह भी पढ़ें: क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?

इंडेक्स में निवेश कैसे करें?

आप जैसे अलग अलग शेयर में निवेश करते हो वैसे ही आपको निवेश करना हैं लेकिन शेयर में नहीं बल्की Niftybees में। आपको Niftybees जो एक ईटिएफ हैं वह मिल जायेगा। इसे आपकों शेयर जैसे खरिदते हो उसी प्रकार आपको इसको खरिदना हैं। यह निफ्टी जैसा प्रदर्शन करेगा उसकी तरह उसके रेशों में उसकी नकल करेगा।

चलिये जानते हैं इसमें कब और कैसे निवेश करना हैं?

निवेश की पुरी विधी क्या हैं?

अगर आपको इसमें जादा रिटर्न कमाना हैं तो इसमें आपको हफ्ते या महिने में निवेश करना चाहते हो तो आपको उस दिन निवेश करना हैं जिस दिन मार्केट में गिरावट हुई हो, जिस दिन मार्केट ऊपर हो यानी ग्रीन में हो तो आपको इसमें निवेश नहीं करना अथवा Niftybees नहीं खरिदना। जब गिरावट हो तब ही Niftybees की‌ क्वांटिटी उठानी हैं जिसे आपने तय किया हैं।

यह भी पढ़ें: ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?

निफ्टीबीज कैसे कैल्क्युलेट होता हैं?

दरअसल निफ्टी 50 जिस प्रतिशत से बढ़ता हैं लगभग उतना ही प्रतिशत से निफ्टीबीज भी बढ़ता रहता हैं। चलिये इसे कैसे कैल्क्युलेट करते हैं देखते हैं।

यह काफी आसान हैं, इसे नीचे दिये फाॅर्मुले का इस्तमाल करते कैलकुलेट किया जाता हैं।

निफ्टीबीज= निफ्टी/100×10%प्रिमियम

सपोज किजीये अभी निफ्टी 19300 पर हैं तो “निफ्टीबीज= 19300/100×1.1=213” इतना होगा।

निफ्टी जिस तेजी से बढ़ेगा अथवा घटेगा उसी तेजी से निफ्टीबीज भी घटेगा और बढ़ेगा।

क्या शेयर खरिदने से बेहतर हैं निफ्टीबीज?

अगर आपको बिल्कुल भी रिस्क लेकर निवेशक नहीं करना हैं तो निफ्टीबीज निवेश से बढ़िया कोई तरिका नहीं हैं। देखिये अगर आप कोई भी बढ़ी कंपनी समझकर उसमें अपनी सारी पुंजी लगा देते हैं तो अगर आगे जाकार उस कंपनी की कोई बुरी न्युज आती हैं जैसे Yes Bank, Kingfisher, CCD जैसी एक समय की बड़ी ब्रैंड के साथ हुआ था तब आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं लेकिन आप इंडेक्स में यानी Nifty bees में निवेश करते हो तो इंडेक्स बड़ी से बड़ी गिरावट में 2-5% तक गिर सकता हैं लेकिन वह कभी भी शुन्य नहीं होगा इसलिये निफ्टीबीज खरिदना शेयर खरिदने से 100 गुना बेहतर विकल्प हैं।

अगर आप जेरोधा से निफ्टी बीज खरिदना चाहते हैं तो आप हमारा क्या मैं निफ्टी बीज जेरोधा से खरिद सकता हुं यह आर्टिकल जरुर पढें।

FAQ

Q: निफ्टीबीज क्या हैं?

Ans- यह एक ईटिएफ फंड हैं जो निफ्टी को ट्रैंक करता हैं।

Q: निफ्टी बीज कब लाॅन्च किया गया था?

Ans- इसे साल 2001 में लाॅन्च किया गया था।

Q: Nifty 50 क्या होता हैं?

Ans- भारत की जो सिर्फ 50 कंपनीया जो अच्छा प्रदर्शन करती हैं उनको निफ्टी 50 प्रदर्शित करता हैं।

Q: निफ़्टीबीज लेने के लिये क्या आवश्यक हैं?

Ans: इसके लिये आपके पास‌ डिमैंट खाता आवश्यक हैं?

Q: निफ्टी बीज को जेरो रिस्क क्यु कहा जाता हैं?

Ans- शेयर किसी कारण जेरो अथवा डिइंडेक्स हो सकता हैं लेकिन निफ्टी इंडेक्स कभी भी जेरों नहीं होगा इसलिये निफ्टी बीज भी कभी जेरो नहीं होगा इसलिये इसे जिरो रिस्क निवेश कहा गया हैं।

अन्य पढे

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?

क्या मुझे शेयर बाज़ार में निवेश जारी रखना चाहिए?

शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है ?

क्या ५००० रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

WhatsApp
x