जोखिम कम, मुनाफा ज्यादा! ये हैं 2025 के सबसे हॉट ETF! आपके पोर्टफोलियो है क्या? | The Secret to Safe and High Returns? These Top 10 ETFs Revealed !

Woman see in laptop, top 10 ETF heading

Top 10 ETF: आजकल लोग स्टाॅक्स से जादा ईटीएफ में निवेश करना पसंद कर रहे हैं क्योंकी रिस्क भी कम रहता है और आप कम राशी में बहुत सारी कंपनीयों में एकसाथ निवेश कर सकते हो, अगर एखाद कंपनी अच्छा पर्फोर्मेंस भी नहीं तो भी कोई इतना बड़ा असर रिटर्न पर नहीं देखने को मिलता। 

तो चलिये देखते हैं की कौन कौन से वो Top 10 ETF हैं जिसमें आप निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हो।

यह भी पढ़ें: ETF Investment in Hindi

Table of Contents

Top 10 ETF In India

10. Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF (मोतीलाल ओसवाल NASDAQ 100 ईटीएफ)

यह Nasdaq 100 जो की अमेरीका का स्टाॅक एक्सचेंज है उसको ट्रैंक करता हैं। इसमें अतंरराष्ट्रीय निवेश के कारण बहुत सारे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। घरेलु बाजार में निवेश करते हो और आपको आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड रखना है तो यह अच्छा ईटीएफ मान सकते हो। इसमें निवेश यानी अतंराष्ट्रीय वो भी अमेरिका जैसी देश की उभरती कंपनीओ में निवेश।

9. Kotak Gold ETF (कोटक गोल्ड ईटीएफ)

यह ईटीएफ सोने के मुल्य को ट्रैक करता हैं। यह लोगों को सोने में पार्दर्शिता और कम लागतवाला निवेश करने विकल्प प्रदान करता हैं। यह सोने में निवेश करने का सुविधाजनक और लोकप्रिय तरिका हैं।

यह भी पढ़ें: Fundamental Analysis in Hindi

8. Edelweiss ETF – Nifty 100 Quality 30 (एडलवाइस ETF – निफ्टी 100 क्वालिटी 30)

यह ETF Nifty 100 क्वालिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करता हैं जो की उच्च गुणवत्ता वाली कंपनी को शामिल करता हैं। इससे आप हाई-क्वालिटी शेयर में निवेश कर सकते हो। इसका एक्सपेंस रेशों लगभग 0.30 हैं। 

7. Nippon India ETF Gold BeES (निप्पॉन इंडिया ईटीएफ गोल्ड बीईएस)

फिजिकल गोल्ड की तुलना में यह सही है, कम लागत है, अच्छी क्वालिटी है, ट्रेकिंग इरर कम है और इसका एक्सपेंस रेशों लगभग 0.55% हैं। यह आपको सोने में निवेश का डायरेक्ट एक्सपोजर देता हैं। मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता को समय यह सुरक्षा प्रदान करने का काम करता हैं।

यह भी पढ़ें: Option Trading Good or Bad?

6. ICICI Prudential Nifty Next 50 ETF (आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ)

यह निफ्टी नेक्स्ट 50 को ट्रैक करता हैं। यह उभरते मध्यम कैप कंपनीयो में निवेश के अवसर प्रदान करता हैं। इसमें आपको डायवर्सिटी के साथ साथ दीर्घकालिक ग्रोथ की संभावना जादा मिलती हैं। इसमें जो कंपनीया हैं वह आगे जाकर भविष्य का हिस्सा भी बन सकती हैं। इसमें अच्छी लिक्विडिटी के साथ निफ्टी 50 ETF के मुकाबले थोड़ी ज्यादा वोल्याटिलीटी होती हैं।

5. Motilal Oswal S&P BSE Low Volatility ETF (मोतीलाल ओसवाल एसएंडपी बीएसई लो वोलेटिलिटी ETF)

यह ETF ज्यादातर कम Volatile Company’s को ट्रैक करता हैं। जिनको रिस्क बिल्कुल भी नहीं चाहिये उनके लिये यह ईटिएफ सही लगता हैं। यह कम जोखिम और स्थिर रिटर्न के लिये जाना जाता हैं। इस,का एक्सपेंस रेशों लगभग 0.30% हैं।

यह भी पढ़े: 5000 enough to start Trading

4. SBI ETF Nifty Bank (एसबीआई ईटीएफ निफ्टी बैंक)

यह ईटीएफ निफ्टी बैंक को फोलो करता है। यह स्टाॅक एक्सचेंज की प्रमुख बैंक कंपनीयों को ट्रैक करता हैं। यह बैंकिंग सेक्टर में आपको सीधे निवेश करने का अवसर देता हैं। इसमे अच्छी लिक्विडिटी के कारण आसानी से इसे खरिद और बेच सकते हैं। लंबी और छोटी दोनों अवधी वाले निवेशकों के लिये यह एक बढिया ईटीएफ हैं। बैंकिंग में लगातार चढ़ उतार और लगातार बदलाव के कारण यह कभी कभी अस्थिर भी हो सकता हैं।

3. UTI Nifty ETF (यूटीआई निफ्टी ईटीएफ)

यह Nifty 50 यानी भारत के प्रमुख 50 कंपनीयो को यज्ञ ट्रैक करता हैं। पारदर्शी संरचना और मजबुत लिक्विडिटी और प्रतिष्ठित UTI Brand का नाम इसे बाकीओ से अलग करता हैं। निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा ट्रेंड किया जाता है। निवेशकों को टाॅप 50 कंपनीयो में एकसाथ निवेश प्रदान करने का काम यह ईटीएफ करता हैं।

यह भी पढ़ें: Earn 1 Crore from Trading?

2. ICICI Prudential Nifty ETF (आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल निफ्टी ईटीएफ)

यह आयसीआयसीआई प्रुडेंशियल जैसे विश्वसनीय AMC द्वारा चलाया जाता हैं। यह भी निफ्टी फिफ्टी को ही ट्रैंक करता हैं। इसका ट्रैकिंग एरर अच्छा और कम लागत का हैं। इसका एक्सपेंस रेशों 0.10% हैं। इस ईटीएफ का उद्देश्य निफ्टी फिफ्टी इंडेक्स को दौहराना हैं। इससे निवेशकों को सीधे भारतीय शेयर बाजार में निवेश का अवसर प्राप्त होता है।

1. Nippon India ETF Nifty BeES (निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी बीईएस)

यह भी Nifty 50 Index को ट्रैक करता है। इसमें उच्च लिक्विडिटी के साथ साथ कम ट्रैकिंग एरर हैं। अगर आप लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो इस फंड निवेश के लिये आप सोच सकते हो। यह ETF Nippon Life Asset Management द्वारा चालाया जाता है जो की भारत का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय ETF’s में से एक हैं। यह NSE और BSE दो एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं।

आपके पोर्टफोलियो में कौन कौन से ईटीएफ मौजुद हैं हमें जरुर बताईये और अगर आपको ETF या Mutual Fund ? कहा निवेश करु यह जानना हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: ETF क्या हौता हैं?

उत्तर- ETF (Exchange Traded Fund) एक प्रकार का निवेश फंड होता हैं जो बाकी शेयर की तरह ही एक्सचेंजो में ट्रेंड करता हैं।

प्रश्न: कौन सा सबसे अच्छा है, ईटीएफ या शेयर बाजार?

उत्तर- यह पुरी तरह निवेशक को जोखिम, लक्ष और सहनशीलता पर निर्भर करता हैं।

प्रश्न: कौन सा ईटीएफ भारत में लंबी अवधि के निवेश के लिए सबसे अच्छा है?

उत्तर- Nifty 50, Sensex ETF, Sectorial ETF भारत में सबसे ज्यादा निवेश के लिये पसंद किये जाते हैं और इन्होंने यह अभी तक अच्छा पर्फोर्मेंस ही देखाते आ रहे हैं।

प्रश्न: क्या ईटीएफ सुरक्षित है?

उत्तर- हालाकी बाजार में जोखिम तो बना रहता हैं परंतु यह सेबी की रेग्यूलेशन पर काम करता है इसलिए आप इसे अन्य प्रकार के निवेश से सुरक्षित मान सकते हैं।

प्रश्न: भारत में ईटीएफ का भविष्य क्या है?

उत्तर- अगर देखा जाये तो ईटीएफ का भविष्य उज्वल दिखाई देता हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता, सरकारी पहल, डिजिटल प्लॅटफाॅर्म, नये ईटीएफ प्रोडक्ट्स को देखते हुये आनेवाले दिनों में इनमें AUM और निवेशकों की संख्या बढ़ने के पुरे आसार दिखाई देते हैं।

अन्य पढें

Top 10 Meme Crypto Coins

Top 10 Cryptocurrencys

How to Invest in Crypto

ETF Investment Stratergy

Floating WhatsApp Button
हमसे जुड़े
WhatsApp
Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल! | SIP in ETF’s (Hindi) Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें शेयर बाजार मे भूकंप! वो 6 दिन जब थर्राया Stock Market, लेकिन फिर…मुस्कुराया! जानिए कैसे 17757% रिटर्न से निवेशक लखपति से करोड़पति, बल्ले बल्ले! USD to INR: Dollar रेट कैसे तय होता है? इसके पीछे का सच क्या है? पूरा गणित यहाँ समझिए