$TRUMP मीम कॉइन: ट्रंप काॅइन ने क्रिप्‍टो बाजार में मचाया तहलका, लॉन्‍च होते ही अरबों कमाए | Donald Trump Launches $TRUMP Meme Coin—Token Exceeds $12 Billion Market Cap

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trump Meme Coin Price: कुछ साल पहले किसीने सोचा भी नहीं होगा की हजार रुपयों का Crypto Coin लाखों रुपयों में पहुंच जायेगी परंतु जिसने भी खरिद‌ लिया उनकी जिंदगी बदल गई। लेकिन अब क्रिप्टो पसंद करनेवालों के लिये बड़ी खुशखबरी हैं क्योंकी अमेरिका का प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना खुदका एक काॅईन लाॅन्च कर दिया हैं जिसका नाम है “Trump Meme Coin” जो की बड़ी सुर्खियों में हैं।

कुछ ही घंटों में इस Trump Coin ने निवेशकों को पैसा कई गुना कर दिया। इससे पहले भी इलोन मस्क Dogecoin जो की यह भी एक प्रकार से मीम्स पर आधारित है काॅईन है इसकी भी काफी चर्चा हुई थी। तो चलिये जानते हैं इस “Trump Coin” के बारे के पुरी जानकारी आसान भाषा में।

AttributeDetails
Launch DateJanuary 17, 2025
Initial Price$0.18
Initial Market Cap$14.5 Billion
Total Supply1 Billion
Circulating Supply200 Million Tokens
Ownership Distribution80% held by CIC Digital LLC and Fight Fight Fight LLC, affiliates of the Trump Organization
Blockchain PlatformSolana
Websitewww.gettrumpmemes.com

ट्रंप काॅइन की शुरवात

18 जनवरी 2015 को ही डोनाल्ड ट्रंप ने ‘आधिकारिक ट्रंप मीम’ के रुप में इसे पेश किया। दरअसल यह उनके सबसे चर्चित नारे ‘फाइट, फाइट, फाइट’ पर आधारित हैं जो की उनपर कैंपेन के दौरान हुये ऍटक के बाद दिया था। उन्होंने अपने सोशल प्लॅटफाॅर्म एक्स पर एक लिंक शेयर की थी उस दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की थी।

जब इसकी घोषणा डोनाल्ड ट्रंपने की तब बहुत सारे लोगो को लगा की यह मजाक है या तो ट्रंप का अकाउंट हैक हो गया हैं लेकिन बाद में यह सच साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: JIO COIN Price कितनी है?

किस नेटवर्क पर हैं यह काॅइन?

यह ट्रंप मीम काॅइन सोलाना नेटवर्क पर लाॅन्च किया गया हैं। इसे लाॅन्च के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला हैं। इस इकोनॉमी टाइम्स की जानकारी अनुसार इसका Trading व्हाल्युम $1 बिलीयन डाॅलर का हैं। कुछ ही समय में इसकी किंमत $0.17 से $7 के पार पहुंच गई हैं। इसके लगभग 20 करोड़ टोकन उपलब्ध करायें गये थे।

यह भी पढ़ें: Stock Market के लिये Best Books

क्रिप्टो सपोर्ट करनेवाली सरकार

अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप हो या फिर दुनिया के सबसे रईस एलोन मस्क दोनों भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सकारत्मक रुख दिखाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने तो ‘क्रिप्टो प्रेसिडेंट’ बनने की भी बात की थी। आगे जाकर क्रिप्टो उद्योग को काफी अच्छा माहोल दिख रहा हैं। आगे क्रिप्टो सलाहकार परिषद को भी मान्यता मिलने की बातें हो रही हैं।

घंटों में $8 अरब डॉलर

जब डोनाल्ड ट्रंप का यह Coin लाॅन्च हुआ तब कुछ ही घंटों के अंदर ही इसका मार्केट कैप 8 अरब डॉलर पहुंच गया था। जब यह सोलाना पर लाॅन्च हुआ तब यह महज $0.18 का था जो की बाद में $25 के ऊपर भी पहुंच चुका था और इसका Trading Volume लगभग $1 अरब डॉलर चल रहा था। देखते देखते इसने कुछ घंटों में ही एसएंडपी के 40 साल के रिटर्न को भी पिछे कर दिया। लाॅन्च के बाद 2 घंटे के भीतर ही इसने 4,200 फिसदी की जबरदस्त बढ़त दिखाई थी।

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका

Trump Meme Coin कहा से Buy कर सकते हैं?

पहले बता दिया गया था थी इसको अगर आपको खरिदना हैं तो आप gettrumpmemes.com पर जाकर खरिद सकते हैं लेकिन इसके लिये 48 घंटे की ही विंडो ओपन की गई थी।

किसके पास है इसका हिस्सा?

इसका 80 फिसदी हिस्सा The Trump Organization की सहयोगी कंपनी CIC Digital LLC और 2 दिन पहले रजिस्टर हुई Fight Fight Fight LLC के पास मौजुद हैं।

FAQ

प्रश्न: डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिशियल काॅइन का नाम क्या हैं?

उत्तर- डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिशियल काॅइन का नाम ‘$Trump Meme Coin’ हैं।

प्रश्न: Trump Coin कैसे Buy करें?

उत्तर- इसके लिये gettrumpmemes.com वेबसाईट से आप खरिद सकते हो नहीं तो कोई भी अन्य क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर आप आप इसे खरिद सकते हैं जैसी की CoinSwitch प्लेटफॉर्म जो की भारत में इस्तमाल किया जाता हैं।

प्रश्न: Trump coin launch कब हुआ था?

उत्तर- 18 जनवरी 2025 को इसकी शुरवात डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हुई थी।

प्रश्न: Trump Meme Coin का Market Cap कितना हैं?

उत्तर- अभी जनवरी 2025 में इसका मार्केट कैप 8 अरब डॉलर से भी जादा का हो गया हैं।

प्रश्न: शुरुवात में Trump Coin Price कितनी थी?

उत्तर- जब इसकी शुरवात हुई तब इसकी किंमत मात्र $0.18 थी।

अन्य पढे

५००० रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

ऑप्शन ट्रेडिंग का सक्सेस रेट

क्या मैं Trading से प्रति माह 1 करोड़ कमा सकता हूँ?

क्या मैं बिटकॉइन को भारत से युएस भेज सकता हुं?

```html WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 5
```
म्यूचुअल फंड – ‘सही’ या सिर्फ एक मार्केटिंग जाल? सबसे कड़वा सच! यूपीआई पर जीएसटी की खबरों ने मचाया हड़कंप, सरकार ने दी सफाई एसआईपी के प्रकार | Types of SIP in Hindi मार्केट क्रैश: रिच डैड पुअर डैड लेखक ने किया बड़ा दावा Donald Trump का Tariff वाला तूफान: दुनियाभर मे मचाया तहलका, क्या है वो सच जो आपको पता होना चाहिए?