10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये, जाने इस Multibagger Stock की कहानी | How ₹10,000 Invested in Wipro in 1980 Became ₹598 Crores

दोस्तों अगर बात करें सबसे बड़े मल्टिबैंगर शेयरों में आपने Wipro Stock का नाम जरुर सुना होगा, आज इसी जबरदस्त शेयर की बात हम आपको बताने जा रहे हैं।

अगर हम साल 1980 की बात करें तो उस वक्त एक Wipro शेयर की किंमत थी मात्र ₹100 रुपयें वहीं आज इसकी किंमत ₹500 रुपयों के पार चली गई हैं परंतु इसके बीच बहुत बार Bonus और Dividend भी कंपनीने ने निवेशकों को जमकर दिया हैं।

दरअसल इस Wipro Stock Example की मानो बाढ़ आ गई हैं क्योंकी हर कोई इसके बारे में बताता ही हैं। तो चलिये जानते हैं साल 1976 के दशक में शुरु होनेवाले इस आयटी स्टाॅक का पुरा सफर देखते हैं।

Wipro Stock news, azim premji

Multibagger Stock Example

हमें कोई भी शेयर मार्केट के रिटर्न के बारे में उदाहरण देता है तो इसमें इस शेयर का जादातर इस्तमाल होता हैं या हम किसी को शेयर मार्केट की ताकत बताने के लिये भी विप्रो शेयर का उदाहरण सुनते हैं या बताते हैं। परंतु लोग इसमें लगा अवधी नहीं देखते वो सिर्फ Multibagger Return को देखकर आकर्षित होते हैं। लेकिन हमें एक बात याद रखनी चाहिये अगर शेयर मार्केट में ज्यादा पैसा बनाता है तो उसके लिये आपको लंबे अवधी का नजरिया भी रखने की जरुरत है तभी आपको अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना जादा रहती हैं।

तो चलिये देखते हैं साल 1980 के 10,000 कैसे बन गये आपके ₹500 करोंड़ रुपये।

यह भी पढ़ें: ₹५००० से ट्रेडिंग

Wipro Stock Price History

अगर किसी निवेशक ने साल 1980 में विप्रो के शेयर में १०,००० निवेश किये होते और यह संकल्प किया होता की जबतक अजिम प्रेमजी शीर्ष पर रहेंगे तब तक वो शेयर नहीं बेचेगा तो आजके समय उस राशी की किंमत आजके के Wipro Share Value के हिसाब से 598 करोंड़ रुपये होती जो की कंपनी के Stock Bonus, Split द्वारा मिली हुई राशी के चक्रवृद्धि का परिणाम हैं।

Wipro Split, Bonus और Dividend

सालइवेंटशेयर होल्डिंगजानकारी
1980शुरुवाती निवेश10010,000 के 100 शेयर
19811:1 बोनस200
19851:1 बोनस400
1986विभाजन ₹104000शेयर का विभाजन
19871:1 बोनस8,000
19891:1 बोनस16,000
19921:1 बोनस32,000
19951:1 बोनस64,000
19972:1 बोनस1,92,000
1999शेयर स्प्लिट ₹29,60,000
20042:1 बोनस28,80,000
20051:1 बोनस57,60,000
20102:3 बोनस96,00,000
2024₹548/शेयर₹998 करोंडआज के हिसाब से शेयरों का मुल्य

Wipro Share Price Growth

विप्रो शेयर कैसे कैसे साल दर साल बढ़ता गया इसका अंदाजा आपको नीचे दिये गये टेबल से आसानी से समझ आ जायेगा।

सालशेयर मुल्यडिविडेंडस्टाॅक स्प्लिट/बोनस
1976₹50N/ANone
1980₹100N/ANone
1981₹110₹11:1 Bonus
1985₹150₹21:1 Bonus
1986₹180₹2.5₹10 में विभाजन
1987₹220₹31:1 Bonus
1999₹400₹5₹2 में विभाजन
2024₹548+₹202:3 Bonus

Wipro Stock Multibagger होने के कारण

  • कंपनी लगातार अच्छा वित्तीय प्रदर्शन करती आ रही हें।
  • बदलते Digital दौर में कंपनी लगातार परिवर्तन के साथ बदलती दिख रही हैं।
  • कंपनी के ऊपर ग्राहकों का भरोसा।
  • कंपनी के पास प्रभावशाली और अनुभवी मॅनेजमेंट मौजुद हैं जो की सबसे महत्वपूर्ण भुमिका बजाता हैं।
  • कंपनी के पार अनुभवी और दूरदर्शी नेतृत्व हैं जो कंपनी को सही दिशा में ले जा रहा हैं।
  • स्टाॅक विभाजन से शेयर किंमत किफायत होती गई इसलिये नये निवेशक आकर्षित होते गये।
  • निवेशकों को दिये बोनस शेयर से निवेशकों को बिना किसी अतिरिक्त हिस्सेदारी के शेयर बढ़ते रहे।
  • कंपनी ने शेयर धारकों को नियमित रुप से लाभांश प्रदान किया इसलिये निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

यह भी पढें: चार्ट पैटर्न

Power of Compounding

Wipro Stock Journey को देखकर आपको पता चल गया होगा की लंबे अवधी का सही निवेश और उसके Compounding से कितना जबरदस्त रिटर्न हमको मिल सकता हैं जो की 10 हजार को भी 500 करोंड़ की राशी बना सकता हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- साल 1980 में Wipro Share Price कितनी थी?

उत्तर: १०० रुपये

प्रश्न- Wipro Company की शुरवात किस वर्ष हुई थी?

उत्तर: साल 1976

प्रश्न- विप्रो कंपनी की स्थापना किसने की थी?

उत्तर: इसकी स्थापना अजीम प्रेमजी ने की थी।

प्रश्न- विप्रो कंपनी क्या करती है?

उत्तर: यह एक अग्रणी प्रौद्योगिकी सेवा और परामर्श कंपनी है

प्रश्न- विप्रो का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर:Wipro का Full Form वेस्टर्न इंडिया पाम रिफाइंड ऑयल्स लिमिटेड है।

अन्य पढे

स्क्रेनर में मल्टीबैगर स्टॉक कैसे खोजें?

बोनस शेयर का क्या मतलब है?

डिविडेंड कब और कैसे मिलता है?

शेयर मार्केट कैसे सीखे PDF

WhatsApp
x