अगर आप शेयर मार्केट में नये हो या अभी शुरु करने की सोच रहे हो तो आप बिल्कुल एक सही आर्टिकल पर आये हो।
अगर आप 10-15 साल पहले शेयर मार्केट को सीखना स्टार्ट करते तो आपको कुछ चुनिंदे ब्लॉग्स और वारेन बफेट की किताबें मिल जाती। लेकिन तब आपको आसान था शेयर बाजार को सीखना अब सोशल मिडिया पर हर तरफ क्वीक पैसा, प्राॅफिट के स्क्रीन शाॅट दिखाये जायेंगे और आपको लगेगा इससे अच्छा तो कोई होगा ही नहीं लेकिन उनका प्राॅफिट तभी होगा जब आप लाॅस में होंगे और वो आपको सपना बेचेंगे।
इसलिये इस आर्टिकल के द्वारा में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चींजे बताऊंगा की आप चौंक जायेंगे, अगर आप पढें लिखे हो या ना हो, आप गरिब हो या अमीर, आप काॅमर्स बॅकग्राऊंड से हो या आर्टस कोई फर्क नहीं पड़ता। इस आर्टिकल से में आपके सारे प्रश्नों को जवाब देने की कोशिश करुंगा जिससे आप शेयर मार्केट को अच्छे से शुरु कर सके।
स्टाॅक मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर सपने बेचने है तो कुछ भी बेचा जा सकता हैं। लेकिन ऐसे भी उदाहरण आपको मिलेंगे जो अच्छे हैं और दूसरे ऐसे भी कुछ होंगे जिन्हें बहुत बड़ा नुकसान शेयर मार्केट में हुआ हैं। चलिये हम समझते एक उदाहरण से..
सोचो, अगर आपने 30-40 साल पहले अगर Wipro Share में 10,000 निवेश कर लेते तो आज आपके पास 700-750 करोंड़ होते। लेकिन अब कोई बोलेगा उस समय किसके पास उतने रुपये थे? लेकिन आप 100 रुपये भी निवेश किया होते तब भी आज 7 करोंड़ रुपये होते। इससे पता चलता हैं की शेयर मार्केट में सच में पैसा तो बनता हैं।
लेकिन इसका उल्टा भी हैं मतलब कुछ सालो में ही Kingfisher डुब गई, Videocon डुब गई और Zee जैसे बड़े कंपनी की हालत अभी भी आप देख ही रहे। इससे यह भी पता चलता हैं की अच्छी-अच्छी कंपनीज जिसके बारे में हम सब कई सालों से अच्छा सोच रहे होते हैं वो भी एकदम से डुब सकती हैं। ऐसे कई कंपनीया आपको मिलेंगी जैसे सत्यम, यस बैंक, सीसीडी और यहां तक की हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई थी तब अदानी कंपनी के बारे में भी मैंने ऐसा ही सोचा था लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।
अब आपको लग रहा होगा ऐसा क्यु होता हैं? तो मैं बता दु की आप जब शेयर खरिदते हो तो आप शेयर नहीं बल्कि असल में कंपनी के बिजनेस में पैसा लगाते हो और आपको पता ही हैं की कभी बिजनेस जोरों से चलता हैं तो कभी धीरे कभी कोई बिजनेस रातो रात बंद हो जाता हैं। ऐसा ही शेयर मार्केट में चलता हैं इसलिये आपको बहुत अच्छा भी दिखेगा और बहुत बुरा भी, तो यह मार्केट की नेचर हैं, समझें?
कितनी जल्दी शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?
यह पढ़ने वालों में बहुत सारे बोलेगी की में जाॅब कर रहा हु, मैं स्टुडेंट हु, मेरे ऊपर लोन है, मुझे तो 10 मल्टिबैंगर पेनी शेयर बता दो? जिससे में जल्दी पैसा कमा सकु।
मैं पिछे आपको बताया हु की स्टाॅक मार्केट एक बिजनेस हैं जिसमें आप शेयर खरिदकर पार्टनर बनते हों। अगर आप पार्टनर हो तो आपका प्राॅफिट कितना होगा? हां सही सोचा जितना कंपनी का प्राॅफिट होगा उतना। आपका पैसा वैसे ही बढ़ेगा जैसे वो बिजनेस बढ़ रहा हैं। इसमें कभी कभी उतार चढ़ाव आयेगा जैसे कोविड के समय हुआ था। तब जिसने भी शेयर बाजार में निवेश किया था उसको 1-2 साल में बहुत ज्यादा रिटर्न मिला था।
कभी कभी बिजनेस में आपके 10 लाख की लागत 25 लाख में बिकेगी वहीं आपको कभी कभी 25 लाख का माल 5 लाख में भी बेचना पड़े वैसे ही शेयर मार्केट में होता हैं। तो आपको इसमें बैलेंस करना पड़ेगा।
आप अगर निवेश करने जायेंगे तो ज्यादातर आपको स्टाॅर्टअप कम और ग्रोथ हुई बडी कंपनीया ज्यादा दिखाई देंगे। जितनी बड़ी ग्रोथ हुई कंपनी आप देखो गे तो ज्यादातर केस में उनका ग्रोथ रेट स्लो हुआ रहता हैं। अगर रिलायंस सोचो 5 लाख करोंड़ का सेल करती हैं तो वह थोड़े समय में डब्बल तो होगी नहीं वो ज्यादातर 10% , 20% बढ़ा लेगी बस इतना ही। बड़ी कंपनीयों के साथ यही दिक्कत आती हैं। इसमें समझनेवाली बात यह हैं की हाथी चिते की रफ्तार से नहीं दौड़ सकता भारी हैं वैसे ही शेयर बाजार में चलता हैं।
हमे यह समझने होगा की जितनी बड़ी कंपनी उतनी रफ्तार धीरे होगी। अगर भारत की की जीडीपी 6-8% भी बढ़ेगी तब भी हमारे जो बिजनेस हैं वो 15-20% तक ही ग्रोथ दिखायेगी मानलो दुनिया का बेस्ट बिजनेस भी होगा तब भी वो 25% तक ही ग्रोथ करेगा।
तो हम जब शेयर मार्केट में निवेश करते हो तो आपका रिटर्न 15-20 तक लेकर चल सकते हैं अगर आप दुनिया के बेस्ट इन्वेस्टर्स हो तो ज्यादा से जादा 25% तक मिल सकता हैं।
तो आप समझ गये होंगे की आप On an Average 14-18% तक के रिटर्न जनरेट कर सकते हो। लेकिन कभी कभी कोविड जैसी परिस्थितियों में यह 40-50% तक भी देखने को मिल जाता हैं।
मुझे ज्यादा रिटर्न्स चाहिये इसलिये पेनी शेयर लुंगा
कुछ लोग कहेंगे कि मुझे 15-18% नहीं चाहिये तो क्या मैं पेनी शेयर ले सकता हु? तो इसको भी समझना बहुत जरुरी हैं। चलिये समझते हैं विस्तार से। इससे पहले आप हमारा Penny Stock के विषय के बारे में क्या पेनी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है? यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।
आप जब शेयर खरिदते हो तो आप कंपनी के पार्टनर बन जाते हो तो आप अंबानी- टाटा जैसे कंपनीयों में पैसे लगाओगे या जिस कंपनी पर लोन हैं, केस चल रहे हैं, जिसकी 2 कंपनीया बंद हुई हैं और तिसरी शुरु की हैं? आप ऐसे ही कंपनी पे ज्यादा विश्वास करोंगे जो पहले प्रुवन हैं ना की ऐसे जिसके शेयर 1 रुपयें पर मिल रहे होंगे।
तो आप कहेंगे 1000 रुपये हैं तो 1 रुपयों के 1000 शेयर आ जायेंगे बड़ी कंपनी का तो 1-2 ही आयेंगे? तो? इसका भी जवाब आपको मैं देता हु।
उदाहरण के तौर पर मानें A कंपनी के शेयर आपको 1000 रुपयों में एक ही मिल रहा हैं वहीं B कंपनी के 1000 रुपयों में 1000 क्वांटिटी शेयर मिल रहे हैं तो ऐसे में आप कहेंगे 1000 शेयर लेना सही रहेगा क्योंकी A कंपनी का तो एक ही शेयर मिल रहा हैं ना। तो ऐसा नहीं होता कंपनी को हमेशा प्रतिशत में देखो। अगर 1 रुपयों वाला B शेयर 10 प्रतिशत बढ़ेगा तो उसकी किंमत हो जायेगी 1000× 1.01= 1100 रुपये वहीं A कंपनी भी 10% बढ़ेगी तो भी उसकी किंमत 1100 रुपयें ही होगी। तो शेयर की ग्रोथ का क्वांटिटी से कोई लेना देना नहीं होता आपको अच्छे शेयर लेने चाहिये भले ही वो 1000 रुपयों का भी एक मिल रहा हो।
अब आप कहोगे की अरे लोग Intraday से लाखो पैसे कमा रहे हैं तो उनका क्या? चलिये उसके बारे में भी बात करते हैं।
ऐसा नहीं की कुछ लोग इंट्रा-डे और Future & Option करके पैसे नहीं बना रहे। ऐसे भी लोग आपको मिलेंगे लेकिन उससे 70-100 गुना ज्यादा लोग नुकसान करनेवाले भी दिखेंगे।
सोचो अगर ऐसा कोई तरिका होता जिससे साल की 20-25% या 100% गुना रिटर्न कमाने का तरिका होता तो अंबानी समुंदर के नीचे केबल नहीं बिछाते रहते, ना ही इलोन मस्क लाखों लगाकर टेस्ला फॅक्टरी बनाता।
ऐसा नहीं हैं की इंट्रा-डे से कोई लोग कमाया नहीं हैं लेकिन कमानेवाले कम और गवानेवाले आपकों ज्यादा मिलेंगे, हां यह बात भी उतनी ही सच हैं की आपको लाॅसेस कोई नहीं दिखाता इससे प्राॅफिट ही दिखाते हैं।
अगर आपको ट्रेडिंग करनी ही हैं तो आप हमारा यह थोड़ा सुरक्षित ट्रेडिंग वाला आर्टिकल शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है? पहले जरुर पढले।
एक बात सोचना अगर ऐसी कोई सिक्रेट स्टेटर्जी होती तो कोई बंदा युटुब के माध्यम से लोगों को शेयर करता क्या? कोई शेयर मार्केट को हजारों-लाखों रुपयों के कोर्स कोई बेचता क्या? नहीं ना। तो शेयर मार्केट में किसीके बहकावे मत आओ जो दिखता हैं वैसे होता नहीं हैं। अगर आपको रिस्क लेना ही हैं तो कैसीनो में जुआ खेलो क्यु दिनभर स्क्रिन के आगे बैठ रहे हो उसमें ज्यादा प्राॅफिट के चान्स हैं शेयर मार्केट कि तुलना में। इससे अच्छा हैं कहीं लाॅटरी की टिकट निकाल लो क्योंकी यह भी पेनी शेयर लेने के समान ही हैं।
कब शुरु करना सही होगा?
अभी सवाल आयेगा की मुझे निवेश स्टुडेंट होते हुये करना चाहिये? जाॅब लगने के बाद करनी चाहिये ? या लोन लेकर करना चाहिये? तो चलिये जानते हैं हमारी राय।
पहले तो आप प्रयास करो की आप पढ लिखकर अच्छी कमाई कर सको क्योंकी कमाई ज्यादा होगी तो ही निवेश ज्यादा होगा। मेरे हिसाब से शेयर मार्केट तभी करना बेहतर होगा जब आपके हाथ में पैसा आना शुरु हो जाये भले ही वो कितना ही कम क्यु ना हो। लेकिन अगर आप एक स्टुडेंट हैं और आपको शेयर मार्केट शुरु करना ही हैं तो आप शुरवात में वर्चुअल निवेश करके देखो आपके लिये यही सही होगा।
वर्चुअल निवेश मतलब अनेक ऐसी वेबसाईट और ऐप्स हैं जिसमे आपको नकली राशी दे दि जाती हैं वो आप अलग अलग शेयर को वर्चुअली ले कर रख सकते हो। जैसे जैसे इधर प्राइस कम ज्यादा होगा उधर भी आपका होगा और आपका प्रोफिट लाॅस कितना हो रहा हैं यह पता लगता रहेगा। ऐसा करने से आप अलग अलग सेक्टर, कंपनी की जानकारी लेते रहोगे, अपडेट लेते रहोगें उससे आपको बाद में काफी नाॅलेज और फायदा मिलेगा। लोन लेकर या किसी से उधार लेकर कभी भी निवेश अथवा ट्रेडिंग ना करें यह काफी रिस्की हो सकता हैं।
तो जाॅब या बिजनेस से पैसे आना शुरु हो जाये तभी आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरु कर सकते हैं।
कब निवेश करना चाहिये?
आपको तो इसकी चिंता करने की जरुरत ही नहीं हैं। चिंता तो उसे करनी चाहिये जो अपने मां बाप की पुंजी या अपने रिटायरमेंट का पैसा लगा रहा हो जो लाॅस में जायेगा तब दिक्कतें होंगी। ऐसी चिंताये उसे करनी चाहिये जिसके पास आगे पैसा नहीं आनेवाले आपके पास तो पैसा आगे आयेगा ना तो डरना क्यु हैं।
आप तो अभी शुरु करनेवाले हो अथवा कर चुके हो तो आप निवेश करने के बाद मार्केट नीचे जाता हैं तो। अवरेज करने के लिये 30-40 साल हैं ना इतना क्या डरना? अच्छे अच्छे शेयर में निवेश करो और भुल जाओ पैसा आपके लिये काम करेगा।
अगर आज मार्केट गिरता हैं तो और ज्यादा निवेश करों बाद में दुगनी तेजी से ऊपर आयेगा जैसे कोविड के वक्त हुआ था। निवेश शुरु करने का कोई सही ग़लत वक्त नहीं होता। कम निवेश करों लेकिन शुरु करो यही सलाह दुंगा।
कितना पैसा में निवेश करु?
आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे की निवेश कितना होना चाहिये, कितना पैसा शुरवात मे चाहिये शुरु करने के लिये, क्या ५००० रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं? तो चलिये जानते हैं विस्तार से।
अपने पैसों को दो पार्ट में डिवाईड कर दो। यह आपके जो गोल्स होंगे उसके लिये आप इनका इस्तमाल कर सकते हो EMI भरने के लिये, जैसे गाड़ी लेनी हैं, घर लेना हैं इस तरह के और गोल के लिये जो जरुरी हैं। आप यह पार्ट इस्तमाल करो म्युचुअल फंड में जिसमें आप बिल्कुल भी रिस्क नही ले सकते जो आपको चाहिये ही चाहिये।
दुसरा पार्ट जो आप अपनी वेल्थ बनाना चाहते हो उस पैसे से स्टाॅक मार्केट में निवेश करों जिससे आपको आमिर बनना हैं। जो गोल ऑप्शनल हैं वैसी चीजों में आप इनको लगा सकते हो। ऐसा पैसा ही यहां आपको निवेश करना हैं जिसमे लाॅस भी हो जाये तो आपको फर्क ना पडे। एक बात हमेशा याद रखना नये रिटेल निवेशक में 90 प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में नुकसान कर लेते हैं यह हम नहीं NSE, BSE का डेटा बताता हैं। तो आपको 10% में रहना हैं ना की 90% में।
अगर आपको 10% में आना हैं तौ 40-50 हजार के कोर्सेस लेने चाहिये तभी भी इस कि गॅरेंटी नहीं होती की आप प्राॅफिट में होंगे क्योंकी कोर्सेस बेचने वालों के पास ऐसी कोई स्टेटर्जी होती तो क्या वो कोर्सेस से पैसा कमाते? क्या आपको Share Market Courses लेने चाहिये या नहीं इसके लिये आप हमारा क्या शेयर मार्केट कोर्स खरिदना उपयोगी होगा? यह आर्टिकल जरुर पढें।
आप अगर अच्छे से शेयर मार्केट को समझना चाहते हैं तो शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका यह आर्टिकल एकबार जरुर पढें।
हम इस वेबसाईट पर ऐसे ही फ्रि शेयर मार्केट का ज्ञान देते हैं और आनेवाले दिनों में हम एक एक टाॅपिक कवर करनेवाले हैं तो आपको अगर शेयर मार्केट सही तरिके से सीखना हैं तो हमारे वेबसाईट से हमेशा जुड़े रहे।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- शेयर मार्केट सीखने के लिये कौनसी किताब सही रहेगी?
उत्तर: रिच डैड पुअर डैड, द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर्स और बेबोलिन का सबसे अमीर आदमी यह किताबें शुरवात मे आप शेयर मार्केट सीखने के लिये पढ़ सकते हो।
प्रश्न- शेयर मार्केट की शुरवात करने के लिये क्या आवश्यक हैं?
उत्तर: इसके लिये आपका डिमैट खाता होना अनिवार्य हैं।
प्रश्न- पेनी स्टाॅक से जल्दी पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर: नहीं, वैसे पेना स्टाॅक लेना वैसा हैं जैसा लाॅटरी का टिकट निकलवाना, लगा तो कऱोडपती नहीं तो टिकीट के पैसे गये।
प्रश्न- शुरुवाती में किन स्टाॅक में निवेश करना सही रहेगा?
उत्तर: अगर आप अभी शेयर मार्केट में नये हैं तो आप निफ्टी 50 की भारत की सबसे अच्छी 50 कंपनीया हैं उसमें निवेश कर सकते हैं और कभी भी एक शेयर में अपना पैसा ना लगायें बल्की थोड़ा थोड़ा पैसा अलग अलग शेयर और अलग अलग सेक्टर में लगायें।
प्रश्न- क्या शेयर मार्केट एक जुआ है?
उत्तर: नहीं, यह एक बिजनेस में पार्टनरशिप लेने जैसा हैं अगर कंपनी चली तो आपको प्राॅफिट नहीं तो नुकसान, इसी तरह शेयर मार्केट काम करता हैं।
अन्य पढे
क्या मैं ट्रेडिंग से प्रति माह 1 करोड़ कमा सकता हूँ?
कौनसी ट्रेडिंग स्टेटर्जी सबसे अच्छी हैं?
क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?
क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?