अगर आपको शेयर मार्केट सही से सीखना हैं तो आप पेड कोर्स, किताबें, फ्रि विडियो प्लॅटफाॅर्म अथवा किसी एक्सपर्ट से सीख सकते हो लेकिन ऐसे बहुत सारे माध्यम से आप कितने अच्छे सही से सीख पायेंगे यह कह नहीं सकते, आजकल तो अपना नुकसान का पैसा निकालने के लिये भी लोग कोर्सेस बेच रहे हैं, ना उसमें व्हाल्यु मिलेगी ना ही आपको कोई इसका फायदा होगा।
इसलिये मेरी मानो तो किताबों से शेयर मार्केट सीखना सबसे सही और कम खर्चे वाला तरिका हैं क्योंकी अगर आप कोई कोर्स लेते हो या युटुब से सीखते हो तो आपको उसका फायदा होगा नहीं होगा यह सीखानेवाले पे निर्भर करता हैं और आपके हजारो- लाखों रुपये खर्च होंगे वह अलग से। इसलिये जिस व्यक्ती ने इस फायनाशियल क्षेत्र में काम करके सक्सेस हासिल की हैं उन्होने ज्यादातर अपनी खुद कि बुक लिखी होती हैं और उसमें उन्होंने अपने सारी तरिके बताये होते हैं तो इसलिये यह तरिका सबसे कारगार और आपका खर्चा भी ना के बराबर होगा। इस कारण किताबों से शेयर मार्केट सीखना सबसे सही तरिका मुझे लगता हैं।
अब सवाल आता है की कौनसी किताब पढ़नी चाहिये? तो मैं ऐसे 5 किताबें आपको बतानेवाला हु जो मैंने खुदने पढ़ी हैं और मैंने इसी तरिके से शेयर मार्केट को समझा और सीखा हैं।
तो इस आर्टिकल मैं आपको ऐसी 5 सब से अच्छी किताबें बताऊंगा जिसको मैंने खुद पढ़ा हैं और यह पढ़कर पुरा शेयर मार्केट सीख सकते हैं वो भी ऐसे व्यक्ती के तरिको से जिसने वो तरिके इस्तमाल करके सक्सेस हासिल की हैं।
बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी 👉 | |
द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर्स👉 | |
रिच डैड पुअर डैड👉 | |
वन अप ऑन वाॅल स्ट्रीट👉 | |
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें?👉 |
Best 5 Books on Share Market in Hindi
बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी (The Richest Man in Babylon):
अगर आप शेयर मार्केट सीखना शुरु करना चाहते हैं या आप इसमें नये हैं तो आपको यह किताब सबसे पहले पढ़नी चाहियें। हालाकी यह किताब आपको शेयर मार्केट की चीजों के बारे में नहीं बताते हैं, लेकिन इसमें दिये फंडामेंटल आपको शेयर मार्केट से साथ जिवन के हर एक चीज में काम आयेंगे।
दरअसल यह किताब साल 1920 में लिखी गई हैं जिस जाॅर्ज एस. क्लासन ने लिखी हैं। यह किताब 4,097 साल पहले बेबिलोन नाम शहर पर लिखी गई हैं लेकिन इसमें बताई गई बातें आज के लिये भी उतनी ही कारगर हैं जितनी तब थी। आप इसे अग्रेंजी में अथवा हिंदी अनुवाद में ऊपर दिये लिंक द्वारा घर मंगवा कर पढ़ सकते हैं।
द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर्स (The Intelligent Investor):
यह किताब साल 1949 को बेंजामिन ग्राहम द्वारा प्रकाशित की गई थी। इस किताब को शेयर बाजार और निवेश की बायबल माना जाता हैं। यह किताब हमें व्हाल्यु इन्वेस्टिंग सिखाती हैं। यह किताब इस क्षेत्र में दुनिया की सबसे लोकप्रिय किताब हैं। अगर आप शेयर बाजार को मुल रुप से समझना हैं तो इससे अच्छी किताब आपको नहीं मिलेगी। इस किताब की अबतक 1 मिलियन से ज्यादा प्रतिया बिक चुकी हैं।
वाॅरेन बफेट जो दुनिया के सबसे सक्सेसफुल निवेशक हैं उन्होंने कहा हैं की, “निवेश पर लिखी सबसे अच्छी किताब हैं’। उन्होंने भी इस किताब में बताये बातों का बारिके से पालन किया हैं ऐसे उनका कहना हैं।
रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad):
यह किताब साल 199 में राॅबर्ट कियोसाकी और शेरोन लेचर ने लिखी हैं जिसमें 2 किताबो की कहानी बताई हैं, एक जिसके पिता गरिब थे और उसके एक मित्र के पिता जो गरिब थे।
दुनियाभर में यह एक मशहुर और बेस्ट सेलर किताब है। वैसे आपने इसका नाम पहले भी सुन रखा होगा। वित्तीय स्वातंत्रता, वित्तीय साक्षरता, रियल एस्टेट निवेश, व्यवसाय जैसे अनेक चीजों के बारे में इसमें बताया गया हैं। यह किताब आप अग्रेंजी अथवा मराठी अनुवाद में ऊपर दिये लिंक से खरिदकर पढ़ सकते हों।
वन अप ऑन वाॅल स्ट्रीट (One Up On Wall Street):
यह किताब प्रसिद्ध लेखक पीटर लिंच द्वारा लिखी गई हैं जो फिडेलिटी मैगलन फंड के मैनेजर रह चुके हैं। इस किताब में उन्होंने अपने निवेश का अनुभव और रणनितीयो के बारे में बताया हैं। पीटर लिंच का मानना हैं की अपने रोजमरा जीवन मे मिलनेवाले प्रोडक्ट और सेवाओं में निवेश के अवसर ढुंढने चाहिये।
इस किताब में आपको Fundamental Analysis, उद्योग, कंपनी का ज्ञान, लंबे अवधी का निवेश और शेयर मुल्य के पीछे का कारण ऐसे अनेक विषयों के बारे में विस्तार से बताया हैं। यह किताब निवेशकों को सरल और व्यावहारिक तरिके समजाती हैं।
अगर आपकों यह किताब पढ़नी हैं तो आप ऊपर दिये लिंक से घर बैठे मंगवा सकते हो।
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें? (Option Trading se Paiso ka Ped Kaise lagaye):
यह किताब महेश चंद्रा कौशिकजी ने लिखी हैं जो की एक भारतीय सेबी रजिस्टर शेयर बाजार एक्सपर्ट हैं जिन्होंने बहुत सारी किताबें लिखी हैं। अगर आप ऑप्शन ट्रेंडिंग का ग्यान सरल और सही तरिके से सीखना चाहते हैं तो यह एक किताब आपके लिये काफी हैं। अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी हैं और आपको कुछ भी नाॅलेज नहीं हैं तब भी इस किताब को आप आसानी से समझ पायेंगे इतनी सरल भाषा में इसे लिखा गया हैं।
वैसे इसके लेखक महेश कौशिकजी ने बहुत सारी किताबें लिखी हैं जिसमें उन्होंने प्रॅक्टिकल उदाहरण से हर एक चीज को सही तरिके से समझाया हैं।
अगर आपको यह किताब या बाकी किताबें घर बैठे मंगवाना है तो आप ऊपर दिये लिंक से अपने घर मंगवा सकते हो।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे शेयर करें और अपने सवाल और सुझाव हमें मेल करें।
Homepage | Click Here |
अन्य पढे
क्या ५००० रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?
क्या मैं ट्रेडिंग से प्रति माह 1 करोड़ कमा सकता हूँ?
ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?
क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?