Nifty Bees Details in Hindi: अगर आप निफ्टी बीज खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से जेरोधा अथवा अन्य प्लॅटफार्म का इस्तमाल से खरीद सकते हैं।
डिमैंट खाता निकालने के लिये यहां क्लिक करें 👉 | डिमैट खाता निकाले |
निफ्टी बीज क्या हैं? (What is Nifty bees)
यह एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) हैं जो की निफ्टी 50 को रेप्लिकेट करता हैं। यह फंड नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड हैं मतलब इसे आप खरीद और बेच सकते हैं। यह साल 2001 में शुरु हुआ था।
निफ्टी बीज कैसे काम करता हैं? (How it Works)
यह निफ्टी 50 को रेप्लिकेट करता हैं यानी जैसे जैसे Nifty 50 Price ऊपर निचे होगी वैसे निफ्टी बीज की भी किंमत ऊपर निचे होगी। यह हमेशा निफ्टी के स्थिती अनुसार कम जादा होता रहता हैं।
निफ्टीबीज का गणित (How many niftybees is equal to nifty)
इसके 1 शेयर की किंमत मतलब निफ्टी इंडेक्स के 1/100 हिस्सों के बराबर होती हैं। अगर अभी निफ्टी 50 का मुल्य 11400 हैं तो निफ्टी बीज शेयर युनिट का मुल्य 114 रुपयें होगा। लेकिन इसमें डिविडेंड और संचित मुल्य भी ऐंड होता हैं तो यह लगभग आपको 121 रुपयों की किंमत पर मिल जायेगा।
क्या निफ्टी बीज में निवेश करना सही रहेगा? (Is it a good idea to invest in nifty Bees?)
निफ्टी बीज में निवेश मतलब शेयर मार्केट में जेरों रिस्क निवेश का एक सबसे जबरदस्त तरीका हैं। अगर आप कोई भी शेयर खरीदते हैं तो किसी कारण या कंपनी के नुकसान या किसी खबर से शेयर की किंमत शुन्य भी हो सकती हैं अथवा शेयर स्टाॅक एक्सचेंज से डिलिस्ट भी हो सकता हैं। लेकिन अगर हम बात करें इंडेक्स की तो कोई भी इंडेक्स जेरों नहीं होगा यह जादा से जादा 3-20% तक गिरेगा लेकिन शुन्य कभी नहीं होगा। इसलिये इसे शेयर मार्केट में जेरों रिस्क निवेश भी कहा जाता हैं। मेरे हिसाब से यह सबसे सही तरीका हैं आपके पैसों को निवेश करने का।
निफ्टी बीज कितना रिटर्न देता हैं? (Niftybees Return)
यह निफ्टी 50 के साथ ही चलता हैं इसलिये आपको Nifty Bees का चार्ट और रिटर्न लगभग उतने ही दिखेंगे। पिछले छह महीने की ही बात करें तो इस दौरान निफ्टी50 ने 14.58% रिटर्न दिया हैं वहीं निफ्टी बीज ने भी लगभग उतना ही 14.79% रिटर्न दिया हैं।
क्या निफ्टी बीज से लाभांश मिलता हैं? (Niftybees Dividend)
निफ्टी बीज लाभांश देना या नहीं देना यह सब असेट मैंनेजमेंट फंड पर निर्भर करता हैं। यह संपत्ति और अधिवेष उपलब्ध हैं या नहीं इसपर निर्भर करता हैं।
निफ्टीबीज में किस प्रकार निवेश करना सही रहेगा? (Niftybees buying Strategy)
अगर लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तब तो आप इसमें पुरी राशी (Lumsum Ammount) या एसआयपी (SIP) द्वारा निवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको निवेश के लिये स्टेटर्जी चाहिये तो आप जब भी मार्केट नीचे जायेगा यानी शेयर बाजार थोड़ा भी गिरेगा तो आपको आपके कैपिटल के अनुसार Nifty bees Share को खरिद लेना हैं। इस स्टेटर्जी से आप थोड़े समय के साथ बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर पायेंगे।
Nifty bees buy or sell कैसे करें?
आप जैसे अन्य शेयर खरीदते हैं वैसे ही आपको Nifty Bees Share के शेयर दिख जायेंगे वहां से आप इसे Buy अथवा Sell कर पायेंगे। इसमें आपको अलग से कुछ नहीं करना हैं।
निफ्टी बीज क्या सही निवेश हैं? (Is a good investment)
अगर आप आपके निवेश को बिना किसी रिस्क के निवेश करना हैं और आपको जादा रिटर्न ना मिले तो भी उतना फर्क नही पड़ेगा तो आपके लिये निफ्टीबीज निवेश एक बेहतर विकल्प होगा।
निफ्टी बीज निवेश क्या सुरक्षित होता हैं? (Is it Safe to Invest in niftybees)
आप कोई भी ब्रोकर अथवा बैंक डिमैंट से निवेश करते हैं तो यह सब सेबी की निगरानी में ही रहता हैं इसलिये आप चाहें जहा से भी निवेश करें आपका निवेश सबसे सुरक्षित ही माना जायेगा और रही बात Nifty Bees Stock की तो यह Stock लो रिस्क लो रिटर्न की कैटेगरी में आता हैं। मेरे हिसाब से यह शेयर बाजार में निवेश का सबसे बेस्ट और सेफ तरीका हैं।
क्या मुझे निफ्टी बीज में निवेश करना चाहिए? (Should i invest in niftybees)
मेरी राय से आपको किसी शेयर में निवेश करने के बदले आपको Nifty Bees में ही एकदम निवेश या एसआयपी करनी चाहिये। आपको निवेश के बाद फिर देखना भी नहीं पड़ेगा क्योंकि मार्केट गिरने के बाद शेयर में उथल पुथल जादा मात्रा में होती हैं लेकिन Nifty Index में यह लिमिट में ही रहता हैं।
क्या मैं जेरोधा से निफ्टीबीज खरीद सकता हुं? (Can I Buy Nifty Bees in Zerodha)
आप जेरोधा या अन्य कोई भी ब्रोकर प्लॅटफार्म के द्वारा Nifty Bees Buy कर सकते हैं। अगर आपको सिर्फ इंडेक्स फंड में ही निवेश करना हैं तो आप वह डिमैंट अकांउट निकाले बिना सिर्फ केवायसी पुरा करके उसके द्वारा भी कर सकते हैं।
डिमैंट अकांउट कहा से निकाले? (Demat Account)
अगर आप जेरोधा या अन्य किसी प्लॅटफार्म पर निफ्टी बीज खरीदना चाहते हैं तो आपको डिमैंट अकांउट की आवश्यकता जरुर पढेंगी। वैसे तो बहुत सारे ब्रोकर मार्केट में उपलब्ध हैं जैसे Zerodha, Upstox, Angle One, 5Paisa, Paytm आदी परंतु मेरे हिसाब से आपको भारत का सबसे बड़ा युजरबेस वाला डिस्काउंट ब्रोकर जेरोधा का डिमैंट अकांउट निकालना आपके लिये फायदेमंद रहेगा।
आप यहा क्लिक करके भी डिमैंट खाता खोल सकते हैं-
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- क्या निफ्टीबीज खरीदने के लिये डिमैट और ट्रेंडिंग अकांउट जरुरी हैं?
उत्तर: जी हां, निफ्टीबीज खरीदने के लिये आपको डिमैंट अकांउट की जरुरत पड़ेगी।
प्रश्न- जेरोधा से कोनसे शेयर मे आपको लंबे अवधी के लिये निवेश सही रहेगा?
उत्तर: निफ्टी बीज में निवेश करना शेयर मार्केट में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका हैं।
प्रश्न- NIFTY BEES क्या है ?
उत्तर: यह एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं जो की निफ्टी 50 को रेप्लिकेट करता हैं।
प्रश्न- निफ्टीबीज का मालिक कौन है?
उत्तर: इसे दिसंबर 2001 में बेंचमार्क एसेट मैनेजमेंट ने भारत में पेश किया गया था। इसमें कुछ बदलाव के बाद, अब यह निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) के अंतर्गत काम करता हैं।
प्रश्न- निफ्टी बीज खरीदने के लिये क्या आवश्यक हैं?
उत्तर: निफ्टी बीज के लिये आपके पास सबसे पहले डिमैंट अकांउट होना जरुरी हैं।
अन्य पढे
क्या जेरोधा पर विश्वास रख सकते हैं?
कैसे हम क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से सीख सकते हैं?
कौनसी एसआयपी 100% सुरक्षित होती हैं?
क्या मैं ट्रेडिंग बुक पढ़कर सीख सकता हुं?
शेयर मार्केट सींखने का सबसे आसान तरीका