2024 में SIP के लिए सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड | Best SIP to Invest in 2024

जब कोविड आया था तबसे भारत में निवेश को लेकर लोग बहुत जागृत हो गये हैं और होना भी चाहिये क्योंकी Investment करना आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

निवेश करने के लिये बहुत सारे लोग सबसे पहले Stock Market की तरफ ही देखते हैं लेकिन उसमें सबको नाॅलेज नहीं होती इसलिये जादातर लोग अब Mutual Funds कि तरफ ही आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इसमें रिस्क बहुत कम रहती है और आपको निवेश की ज्यादा समझ भी नहीं है तो भी आप आसानी से इसमें निवेश कर सकते हो जो सोचना हैं वो फंड मैनेजर सोचेगा। इसी लिये Mutual Fund SIP का ट्रेंड बहुत जादा चल रहा हैं। इसलिये आज हम आपको Best SIP to Invest in 2024 के बारें में बताने जा रहे हैं।

 Best SIP to Invest in 2024

2024 के लिये सबसे अच्छी SIP इस प्रकार

नंबर ५: Axis Bluechip fund: यह एक लोकप्रिय म्युचुअल Fund हैं जो की ज्यादातर Larg Cap में निवेश करता हैं। यह फंड उनके लिये अच्छा हैं जो कम जोखिम के साथ स्थिर और लंबी अवधि के लिये निवेश कर सके। इस फंड ने औसतन 12.5% के आसपास का रिटर्न दिया हैं।

यह भी पढ़ें: 100% safe SIP?

नंबर 4: Kotak Flexicap Fund: यह फंड मतलब Large, Mid और Small Cap का संतुलन हैं। यह एक High Risk कैटेगिरी में आता हैं। इसमें आप ₹1000 में भी निवेश शुरु कर सकते हो। अगर आप लंबे अवधी के लिये देख रहे हैं तो यह अच्छा होगा। इसका औसतन रिटर्न 12.8% हैं। अगर आप 5-7 वर्ष का इन्वेस्टमेंट करते हो तो इसमे आपको बढिया रिटर्न मिलने के आसार लगते हैं।

नंबर 3: Mirae Asset Large Cap Fund: अगर आपको स्थिरता और लंबे अवधी के लिये निवेश करना है तो यह फंड सही हैं। यह फंड Moderate – High Risk Category में आता हैं। इसका ज्यादातर निवेश Nifty 100 TRI (Total Return Index) में मौजूद हैं। इसका औसतन रिटर्न 13.1% हैं। अगर 5-7 वर्ष का निवेश नजरिया हैं तो यह फंड बढ़िया रहेगा।

यह भी पढ़ें: Is SIP better than Stocks?

नंबर 2: Nippon India small Cap Fund: यह फंड एक High Risk High return की कैटेगिरी में आता हैं। यह फंड छोटे आकारों की कंपनीयो में निवेश करता हैं। अगर आप ज्यादा जोखिम लेकर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हो तो आप इस फंड को देख सकते हो। इसका औसतन रिटर्न देखे तो लगभग 18-22% हैं। 

नंबर 1: SBI Bluechip Fund: यह एक Large Cap Fund की कैटेगरी में आता हैं और कम जोखिम भी हैं। अगर आप एक लंबे अवधी के नजरिये से देख रहे और आपको निवेश पर कम से कम जोखिम लेना हैं तो आप इस फंड के साथ जा सकते हो। यह फंड स्थिर कंपनीयों में निवेश करता हैं। इसका औसतन रिटर्न 10-12% का हैं।

यह भी पढ़ें: कौनसा म्युचुअल फंड्स सुरक्षित होगा?

क्या आपने किसी Mutual Fund में निवेश किया हैं या इसमें SIP कर रहे हो, हमें जरुर लिखे। अगर आपको एसआयपी करने से कितना रिटर्न मिल सकता हैं यह आपको देखना है तो आप हमारे 100% Accurate SIP Calculator से देख सकते हैं।

आपको हमारा Best SIP to Invest in 2024 आर्टिकल कैसा लगे यह हमें जरुर बताये और अपने फ्रेंड्स और फैमिली से इसे जरुर शेयर करें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- Mutual Fund में निवेश करने के लिये क्या आवश्यक होता हैं?

उत्तर: Mutual Fund में निवेश के लिये आपको e-KYC आवश्यक होता हैं?

प्रश्न- SIP क्या होता हैं?

उत्तर: SIP(Systematic Investment Plan) यह एक निवेश का तरिका हैं जिसमें आप Mutual Funds में नियमित रूप से एक निश्चित राशी निवेश कर सकते हैं।

प्रश्न- SWP क्या होता हैं?

उत्तर: SWP(Systematic Withdrawal Plan) यह एक ऐसी योजना है जिसमें आप म्युचुअल फंड निवेश से नियमित रुप से धन निकाल सकते हैं।

प्रश्न- Mutual Fund SIP कितने रुपयों से शुरु कर सकते हैं?

उत्तर: म्युचुअल फंड एसआईपी आप 100 से 500 रुपये महिने से शुरु कर सकते हो।

प्रश्न- म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है

उत्तर: यह बाजार की स्थिती, फंड मैनेजर और ऐसी बहुत सारी चिजो पर निर्भर करता हैं।

अन्य पढे

SIP Good for Beginners

Open a Mutual Fund Account for Someone

Is candlestick chart useful

Trading is Good?

WhatsApp
x