निवेश के लिये कौनसा म्युचुअल फंड्स सुरक्षित होगा? | Which type of Mutual Fund is Safe

कौनसा भी निवेश 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं माना जाता लेकिन बाकी माध्यमों की तुलना में म्युचुअल फंड की बात करें तो इंडेक्स फंड, डेट फंड, हाइब्रिड फंड सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं।

Funds

चलिये जानते हैं “कौनसीवाली म्युचुअल फंड्स सुरक्षित कहीं जायेंगी? (Which type of Mutual Fund is Safe)” पुरी जानकारी।

म्युचुअल फंड भरोसेमंद होते हैं? (Mutual fund is Trustworthy)

Table of Contents

कोई भी निवेश पुरी तरह भरोसेमंद नहीं कहा जा सकता सभी निवेशों में कुछ न कुछ जोखिम होता हैं। लेकिन आजके समय में म्युचुअल फंड निवेश का सबसे अच्छा तरिका माना जायेगा। लंबे अवधी के लिये निवेश और पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड कऱे के लिये यह तरिका सबसे कारगार माना जाता हैं।

म्युचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता हैं? (Mutual Fund Returns)

म्युचुअल फंड के रिटर्न बहुत सारे चींजों पर निर्भर करता हैं जैसे निवेश की अवधी, निवेश का प्रकार, बाजार की प्रतिस्पर्धी ईत्यादी। लेकिन अगर हम आजतक के आंकड़ों को देखें तो म्युचुअल फंड्स का रिटर्न 5% से 20% तक सालाना रिटर्न मिला हैं।

म्युचुअल फंड खरिदने के लिये क्या आवश्यक होता हैं? (Required to buy MF?)

अगर आपको म्युचुअल फंड को खरिदना हैं तो आपको एक छोटी-सी केवाईसी प्रोसेस को पुरा करना होता हैं जो की आप पॅन कार्ड, आधारकार्ड, मोबाईल नंबर का इस्तमाल करके कर सकते हैं। म्युचुअल फंड खरिदने के लिये केवायसी प्रोसेस अनिवार्य हैं इसके बीना आप कहीं भी म्युचुअल फंड को खरिद नहीं सकते हैं। 

अगर मेरी म्यूचुअल फंड कंपनी बंद हो जाए तो क्या होगा (What happens if any MF company closed/shut down?)

म्युचुअल फंड सेबी द्वारा विनियमित होता हैं इसलिये इस तरह की घटनाओं की एक निर्धारित प्रक्रिया होती हैं। कोई भी फंड बंद होनेवाला हैं तो उन्हें सेबी को बताना होता हैं। अगर हो बंद करनेवाले हैं या बंद होनेवाली हैं तो निवेशकों को उनकी धनराशी रिटर्न दी जाती हैं।

ऐसे स्थिती में निवेशकों को बिना कोई अतिरिक्त चार्जेस के भी एक्सिट करने अनुमती दी जाती हैं।

म्यूचुअल फंड के अलग अलग प्रकार? (Different types of Mutual funds)

म्युचुअल फंड में अनेक प्रकार होते हैं जैसे

  • इक्विटी म्यूचुअल फंड
  • डेट म्यूचुअल फंड
  • हायब्रिड म्युचुअल फंड
  • साॅल्युशन ओरिएंटेड म्युचुअल फंड
  • सेक्टरोल म्युचुअल फंड
  • थीमैंटिक म्युचुअल 
  • स्माॅल कैंप म्युचुअल फंड
  • इंडेक्स म्युचुअल फंड
  • एसेट म्युचुअल फंड 

ऐसे और भी अनेकों प्रकार के फंड होते हैं।

म्युचुअल फंड कैसे और क्यु सुरक्षित माने जाते हैं? (Which is safe and How?)

म्युचुअल फंड में किसी भी एक कंपनी पर आप निर्भर नहीं रहते हो। आपके फंड को फंड मैनेजर के द्वारा चालाया जाता है जो इसमें एक्सपर्ट होते हैं तो आपको कैसी भी एनालिसिस करने की जरुरत नहीं होती। इसमें आपको पार्दर्शिता मिल जाती हैं आप अपने निवेश को ट्रैंक कर सकते हों। म्युचुअल फंड का सारा विनियमित सेबी बोर्ड द्वारा किया जाता हैं जो की काफी सक्त होता हैं जिसके कारण आपकी राशी सुरक्षित होती हैं।

म्यूचुअल फंड कहा से खरिद सकते हैं? (Where to buy mutual fund?)

म्युचुअल फंड आप बैंक, ब्रोकर, ऐजंट, वेबसाईट पोर्टल, ब्रोकर एप्लिकेशन ऐसे किसी भी माध्यम से खरिद सकते हैं।

कौनसा म्युचुअल फंड खरिदना सुरक्षित होगा? (Safe Mutual Fund)

म्युचुअल फंड सही हैं लेकिन म्युचुअल फंड चुनने में गलती हो गई तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं। अगर आप दुसरे कोई भी म्युचुअल फंड को चुनते हो तो उसमें रिस्क तो बना ही रहेगा क्योंकी अगर आप कोई स्माॅल कैंप शेयरों का फंड खरिदते हो तो या किसी एक सेक्टर पर निर्भर होनेवाले फंड पर दांव लगाते हो तो वह सुरक्षित नहीं कहलायेगा पर अगर आप इंडेक्स फंड में निवेश करोंगे तो वह सबसे कारगार तरिका हैं रिस्क फ्री निवेश का क्योंकी एक सेक्टर या एक शेयर अचानक से जोर से गिर सकता हैं लेकिन इंडेक्स फंड गिरा तो भी 5-10% से ज्यादा यह नहीं गिर सकता। तो आपके लिये इंडेक्स फंड सबसे ज्यादा सुरक्षित म्युचुअल फंड होगा जिसमें आप बिना किसी तकलिफ के निवेश कर सकते हों।

म्युचुअल फंड ऐजंट और ब्रोकर पर क्या हम भरोसा रख सकते हैं? (Is it safe to trust mutual fund agents/brokers?)

आप कहीं पर भी निवेश करें या तो वह बैंक हो या कोई ऐजंट हो अथवा ब्रोकर सभी पर सेबी का विनियमन रहता हैं इसलिये म्युचुअल फंड आप कौनसे भी सेबी रजिस्टर ऐजंट, ब्रोकर से भी निकलवा सकते हैं लेकिन आपको उसके लिये उनको थोड़ा कमिशन देना पड़ सकता हैं। यही अगर खुद से निवेश करें तो आपका कमिशन बच सकता हैं।

म्युचुअल फंड खरिदने के लिये अच्छा प्लॅटफार्म कौनसा? (Best Platform to Buy Mutual Fund?)

वैसे तो बहुतसारे तरिके जहां से आप म्युचुअल फंड खरिद सकते हों जैसे बैंक, ब्रोकर, एजेंट, वेबसाईट, एप्लिकेशन ईत्यादी। इसमें अगर आप खुद से खाता खुलवाकर करते हो तो आपको कोई कमीशन अथवा अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

भारत का एक नंबर का ब्रोकर और जिसका पोर्टल इंटरफेस युजर के लिये काफी आसान हैं उस ऐप्लिकेशन में आप खाता खुलवा सकते हैं जिसका नाम हैं ‘जेरोधा काॅईन एप्लिकेशन’। यह ऐप्लिकेशन में सालों से इस्तमाल कर रहा हुं मुझे आजतक इसमें कोई भी दिक्कत नहीं आई और समझने में काफी आसान हैं।

क्या म्यूचुअल फंड रिटायरमेंट के लिए अच्छा है? (Are mutual funds safe for retirement?)

रिटायरमेंट के लिये म्युचुअल फंड एक सबसे अच्छा तरिका माना जाता हैं। एसआयपी जैसे माध्यमों से आप नियमितरुप सें निवेश करके रिटायरमेंट में एक अच्छी राशी प्राप्त कर सकते हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: सबसे सुरक्षित म्यूचुअल फंड कौन सा है?

उत्तर- इंडेक्स फंड, हायब्रिड फंड जैसे फंड निवेश के लिये जादा सुरक्षित माने जाते हैं।

प्रश्न: म्युचुअल फंड खरिदने के लिये डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती हैं क्या?

उत्तर- नहीं, म्युचुअल फंड के लिये डिमैट खाता नहीं बल्की केवाईसी प्रकिया पुरी करने की आवश्यकता होती हैं।

प्रश्न: म्युचुअल फंड के लिये कौनसा प्लॅटफार्म अच्छा रहेगा?

उत्तर- भारत का नंबर एक का ब्रोकर जेरोधा का काॅईन प्लॅटफार्म इसके लिये सबसे सही रहेगा?

प्रश्न: म्युचुअल फंड और एसआयपी में क्या फर्क होता हैं?

उत्तर- म्युचुअल फंड एक सामुहिक निवेश होता हैं और एसआईपी निवेश करने का तरिका हैं। 

प्रश्न: क्या मोबाईल के माध्मय से  म्युचुअल फंड में ऑनलाईन निवेश सुरक्षित होता हैं?

उत्तर- हां बिल्कुल, यह एक आसान, कम समय लगनेवाला और सुरक्षित तरिका हैं ऑनलाईन निवेश करने कै लिये।

अन्य पढे

म्युचुअल फंड में ऑनलाईन अकाउंट कैसे निकाले?

क्या एसआयपी करना शेयर खरीदने से बेहतर विकल्प है?

क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं?

शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका

Leave a comment

WhatsApp
x