क्या हम दुसरे का म्युचुअल फंड खाता खोल सकते हैं क्या? | Can I Open a Mutual Fund Account for Someone Else

आप कोई दुसरे वक्ती का म्युचुअल फंड खाता नहीं खोल सकते क्योंकी उसके लिये उसी व्यक्ती का केवाईसी और बैंक अकांउट खाता आवश्यक होता हैं।

‘क्या हम दुसरे का म्युचुअल फंड खाता खोल सकते हैं क्या? (Can I Open a Mutual Fund Account for Someone Else)’ इसके जवाब के लिये यह आर्टिकल पुरा पढें।

म्युचुअल फंड में निवेश क्यु करना चाहिये?

दरअसल, म्युचुअल फंड निवेश का प्रमुख और लोकप्रिय विकल्प हैं। जिन्हें शेयर मार्केट जैसी चीजों का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं हैं उन्हके लिये शेयर मार्केट एक बढ़िया विकल्प हैं। म्युचुअल फंड में निवेश बाकी माध्यम की तुलना में सुरक्षित माना जाता हैं। इसमें निवेश करने के बाद बार बार इसे देखना नहीं पड़ता। इसलिये सालाना 7 से लेकर 20 प्रतिशत तक के निवेश के लिये म्युचुअल फंड निवेश एक सबसे बढ़िया विकल्प हैं।

म्युचुअल फंड खाता निकालने के लिये क्या आवश्यक हैं?

म्युचुअल फंड खाता निकालना हैं तो अब आपको केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया हैं। बिना केवाईसी के आप कोई भी म्युचुअल फंड नहीं खरिद सकते हैं। केवाईसी के लिये आपको पॅनकार्ड, आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल, मोबाईल नंबर आदी की आवश्यकता होती हैं।

क्या हम म्युचुअल फंड ऑनलाईन खोल सकते हैं?

कुछ साल पहले अगर आपको म्युचुअल फंड खरिदना हैं तो बहुत सारे कागजाद देकर बड़ी प्रकिया करनी पड़ती थी लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाईल पर अपना KYC करके कोई भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आपको कहीं से भी, कोई भी प्लॅटफार्म से म्युचुअल फंड लेते हो तो यह सारे सेबी के अंतर्गत आते हैं इसलिये इसमें कोई इतनी सोचनेवाली बात नहीं हैं आप कौनसा भी प्लॅटफार्म इस्तमाल करके म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हों।

म्युचुअल फंड खाता कहा खुलवा सकते हो?

आज के समय में आपको बहुत सारे माध्यमों से आप म्युचुअल फंड के लिये अपना केवाईसी और खाता निकलवा सकते हैं। आप म्युचुअल फंड खाता बैंक, वेबसाईट, ब्रोकर, एप्लिकेशन के माध्मम से ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन निकलवा सकते हो।

क्या हम दुसरे का म्युचुअल फंड खाता खोल सकते हैं?

आप दुसरे किसी व्यक्ति का म्युचुअल फंड खाता नहीं निकाल सकते क्योंकी जिस भी व्यक्ति का म्युचुअल फंड अकाउंट निकालते हैं उसका केवाईसी और बैंक अकांउट, मोबाईल नंबर कि आवश्यकता होती हैं इसलिये आप बिना उस व्यक्ति के मदत से आप म्युचुअल फंड खाता नहीं निकलवा सकते।

म्युचुअल फंड खाता निकालने की सबसे सही प्लॅटफार्म?

वैसे तो आप किसी बैंक, ब्रोकर अथवा एजेंट से भी खाता निकलवा सकते हैं लेकिन इसके लिये आपको कमिशन के रुप में कुछ हिस्सा देना पड़ेगा इसलिये आप हो सके तो खुद से ही ऑनलाईन म्युचुअल फंड अकाउंट खाता निकलवाना बेहतर विकल्प होगा।

वैसे तो Zerodha, Kuber, Kuvera, Groww, Paytm Money जैसे अनेक प्लॅटफार्म उपलब्ध हैं लेकिन मैं जो खुद इस्तमाल कर रहा हुं वह Zerodha के यहां खाता खोले क्योंकी इसका प्लॅटफार्म समझने में काफी आसान हैं और इसपर कोई भी अतिरिक्त शुल्क आपको नही लगता।

जेरोधा का म्युचुअल फंड खाता खुलवाना हो तो नीचे दिये लिंक पर जायें।

म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिये क्या योग्यता चाहियें?

इसके लिये कोई भी योग्यता नहीं हैं। इसके लिये आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिये। आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिये। बाकी ऐसे कोई आवश्यकता इसमें नहीं होती।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- क्या मैं अपनी वाइफ के नाम के म्युचुअल फंड के लिये मेरे पैसे इस्तमाल कर सकता हुं?

उत्तर: हां बिल्कुल कर सकते हैं। पेमेंट के लिये इसमें आप UPI, Credit Card, Debit Card जैसे माध्यमों का ऑप्शन भी दिया होता हैं।

प्रश्न- क्या मेरा म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो मैं दुसरे को भेंट दे सकता हुं?

उत्तर: नहीं, आपका म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो किसी भी दुसरो डायरेक्टली गिफ्ट नहीं दे सकते लेकिन आपको पहले आपके म्युचुअल फंड बेचकर उसके पैसों से उसके खाते में फंड खरिद सकते हो।

प्रश्न- क्या कोई दो व्यक्ती एक ही फंड में जाॅईंटली एसआयपी में निवेश कर सकते हैं?

उत्तर: हां, यह कर सकते हैं लेकिन अगर दोनो का उद्देश अथवा लक्ष अलग अलग हैं तो कोई दिक्कत नही होगी लेकिन दोनों का उद्देश एक ही हैं तो उनका फंड एक दुसरे को पुरक हो।

प्रश्न- आप म्युचुअल फंड में नाॅमिनी कैसे ऐड कर सकते हों?

उत्तर: दरअसल यह आप म्युचुअल फंड खाता खुलवाते समय ही आप ऐंड कर सकते हों यदी अभी ऐंड करना हैं तो भी सेबी ने इसके लिये कोई गवाह कि जरुरत नही हैं लेकिन इसपर अकांउट होल्डर के के दस्तखत की आवश्यकता जरुरी हैं ऐसा कहा हैं।

इसका अलावा ई साइन सुविधा उपयोग करके ऑनलाईन दाखिल के लिये भी कोई गवाह की जरुरत नहीं होगी।

प्रश्न- क्या मैं डिमेंट अकांउट के बिना भी म्युचुअल फंड को खरिद सकता हुं?

उत्तर: दरअसल, म्युचुअल फंड खरिदने के लिये डिमैट अकांउट की आवश्यकता नहीं पड़ती बल्की केवाईसी करना अनिवार्य होता हैं।

अन्य पढें

शेयर बाजार सींखने का सबसे सही तरीका

निवेश के लिये कौनसा म्युचुअल फंड्स सुरक्षित होगा?

कौनसी एसआयपी सुरक्षित होती हैं?

म्युचुअल फंड में ऑनलाईन अकाउंट कैसे निकाले?

Leave a comment

WhatsApp
x