Flipkart Axis Bank Credit Card can be Used in Amazon | क्या हम फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अमेझाॅन पर इस्तमाल कर सकते हैं?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या हैं? (Flipkart Axis Bank Credit Card)

Table of Contents

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) आपको हर ट्रांजैक्शन के लिये कैशबैंक प्रदान करता हैं। आप इसे शाॅपिंग, यात्रा, मनोरंजन, लाईफस्टाईल ऐसे अनेक चींजों के अलावा भी अनेक चींजों में इस्तमाल करके कैशबैंक प्राप्त कर सकते हों। इस कार्ड के इस्तमाल से आपको बहुत सारे अनगिनत फायदे मिल सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Article

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या सुरक्षित होता हैं? (Is Safe?)

जी हां, यह बिल्कुल सुरक्षित हैं क्यु की एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट हैं दोनों भारत में जानेमाने ब्रैंड्स हैं। इसपे आप ट्रस्ट कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेस कितने हैं? (Flipkart Axis Credit Bank card Charges)

  • इसके लिये जाॅईनिग फिस 500 रुपयें हैं
  • साल का फिस 500 रुपयें (दुसरे वर्ष से लागु) और अगर आप 2 लाख रुपयो से ऊपर खर्चा करते हैं तो सालाना फीस माफ कर दी जायेगी।
  • कार्ड चार्जेस 100 रुपयें।
  • केस पेमेंट फिस 100 रुपयें।
  • वित्तभार 3.6 (हर महिने) अथवा 52.86 ( हर साल)
  • दुसरे देश में खरिददारी पर 3.5 प्रतिशत मुल्य।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट के लिये कितनी कमाई होनी आवश्यक हैं? (minimum Salary Required)

Salaried Person- आवेदन करनेवाले की मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे ऊपर होनी चाहिये।

Self-employed- आवेदक की मासिक आय 30 हजार रुपये या उससे अधिक होनी चाहिये।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट के फायदें? (Benifits)

इस क्रेडिट कार्ड के आपको अनगिनत फायदे मिलेंगे। इसमें कुछ महत्वपूर्ण फायदे नीचे दिये गयें हैं।

  • फ्लिपकार्ट – आप अगर फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदते तो पहली खरीददारी पर आपको 500 रुपयों का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
  • गाना सब्सक्रिप्शन- आपको 15 महिने का गाना एप्लिकेशन की सबस्किपशन सिर्फ 399 रुपयों की किंमत पर मिल जायेगा।
  • गोआईबीबो- इसमें‌ घरेलु हाॅटेल बुकिंग पर 2000 तक और न्युनतम बुकिंग पर 500 रुपयों की छुट मिलेगी।
  • मेक माय ट्रिप- इसमें घरेलू हाॅटेल बुकिंग पर 2000 तक और न्युनतम बुकिंग पर 500 रुपयों की छुट मिलेगी।
  • मिंत्रा- इस कार्ड से आप पहले 500 की खरीदी पर 15% तक की छुट इसपर पा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट लेना सही रहेगा? (worth it)

जी हां, अगर आप ऊपर दिये गये पात्रता में बैठते हैं तो आपके लिये यह फायदे का सौदा हो सकता हैं क्योंकी मामुले चार्ज के बदले आपको इसके अनेकों फायदे मिल रहे हैं ऊपर से जबरदस्त डिस्काउंट भी मिल रहा हैं।

अगर आप बार बार शाॅपिंग, ट्रैवलिंग यात्रा वैगेरा करते हैं तो आपके लिये यह फायदे मंद होगा।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिये क्या एक्सिस बैंक का‌ अकांउट आवश्यक हैं? (Need Bank Account)

नहीं, अगर आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट नहीं भी हैं जो आपको कोई भी परेशानी नहीं हैं आप इसके लिये एप्लाय कर सकते हैं। इसके लिये आपको एप्लाय करते वक्त “Are You an Existing Axis Bank Customer” के ऑप्शन को No करके आगे बढ़ना हैं।

क्या हम फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट‌ कार्ड अमेझाॅन पर इस्तमाल कर सकते हैं? (Used for Amazon)

फिलाल को अमेझाॅन पर Axis Card के लिये कोई ऑफर नहीं दिख रही हैं वहां EMI के लिये HDFC और ICICI Debit Card जैसे कार्ड आप इस्तमाल कर सकते हैं। लेकिन अन्य पेमेंट ऑप्शन पर आप Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तमाल कर पायेंगे।

सच कहें तो, अभी हर एक प्लॅटफार्म No cost EMI और Normal EMI के लिये अपने अपने क्रेडिट कार्ड और पेमेंट ऑप्शन को प्रेफरेंस देती हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट‌ कार्ड के लिये आवश्यक कागजाद क्या लगेंगे ( Required Documents)

इसके लिये आपको नीचे दिये गयें दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेंगी। यह दस्तावेज केस-टु-केस अलग हो सकते हैं।

  • पॅनकार्ड अथवा फाॅर्म 60
  • रंगीन फोटो
  • पहचान प्रमाणपत्र
  • निवासी प्रमाणपत्र
  • आयु के प्रमाण एखाद दस्तावेज 

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट‌ कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें?(Apply)

यह बहुत आसान हैं चुपकियो में आप इसको कर सकते हैं। इसके लिये नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करें।

स्टेप 1- एप्लाय करने के लिये बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा अथवा आप यहा क्लिक करें 👇

Flipkart Axis Bank Credit Card buying Link

स्टेप 2- अब आपका मोबाईल नंबर डालकर Apply Now पर क्लिक करैं।

स्टेप 3- अब आपको पैन कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर आदी जानकारी भरना हैं और Next कर देना हैं।

स्टेप 4- अब यह जानकारी सिस्टम के पास जायेगी और अगर आप एलिजिबल होगें तो आपको अन्य जानकारी भरने के लिये पेज खुल जायेगा जहां आपको सारी जानकारी और आवश्यक डाॅक्युमेंट अपलोंड करना हैं। इसके बाद आपको सब प्रोसेस खत्म हो जायेगा। आपके मोबाईल नंबर पर एप्लिकेशन आयडी (Application Id) का मैसेज प्राप्त हो जायेगा।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट‌ कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? (Status Check)

यह बहुत आसान हैं इसके लिये आपको नीचे दिये गयें‌ स्टेप्स को फोलो करना हैं।

तरिका 1-  एप्लिकेशन आयडी और बर्थ डेट की मदत से कैसे पता करें?

  1. इसके लिये आप Axis Bank के अधिकारीक वेबसाइट पर जायें।
  2. वहां आपको Application Id और DOB डालकर साथ में कैपचा भरना हैं और Enquiry पर क्लिक करना हैं।
  3. इसके बाद आपको आपका Credit Card Status दिख जायेगा।

तरिका 2- एप्लिकेशन आयडी और मोबाईल नंबर से कैसे पता करें?

  1. इसके लिये आप Axis Bank के ऊपर दिये गये आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  2. आपको मोबाईल नंबर और एप्लीकेशन आरडी भरने का ऑप्शन मिलेगा वह भरें। अब Enquiry पर जाकर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको आपका Credit Card Status दिख जायेगा।

तरिका 3- पॅनकार्ड नंबर और मोबाईल नंबर से‌ कैसे पता करें?

  1. इसके लिये आप ऊपर दिये आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाये। अथवा किसी भी ब्राउज़र में जाकर “Flipkart Axis Bank Credit Card Status” यह सर्च करें।
  2. फिर CC Track की लिंक दिखाई देगी उसपर जाये। 
  3. अब मोबाईल नंबर और पॅनकार्ड नंबर डालकर आप अपना स्टेटस इस प्रकार देख सकते हैं
HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- Flipkart Axis Bank credit card बिल भुगतान नहीं करने पर क्या होगा?

उत्तर- बैंक आपके ऊपर पुरी राशी और जुर्माना व्याज पेनल्टी के तौर पर लगायेगी और इसे वसुलेगी। आपका सीबील स्कोर भी कम हो जायेगा इससे आपको बाद में Loan या Credit Card निकालने में दिक्कतें आ सकती हैं।

प्रश्न- Flipkart Axis Bank credit card दुसरे देशों में भी इस्तमाल कर सकते हैं क्या?

उत्तर- जी हां, आप इस भारत के अलावा दुसरे देश में भी इस्तमाल कर पायेंगे।

प्रश्न- कोनसा क्रेडिट कार्ड लेना सही होगा? -Axis, HDFC या SBI ?

उत्तर- Joining & Annual Fees और इससे मिलनेवाले फायदो की तुलना करें तो Axis Credit कार्ड आपको किफायती पडेंगा। जादातर संख्या में लोग यही लेना पसंद कर रहें हैं।

प्रश्न- क्या फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है?

उत्तर- नहीं, आपको इस कार्ड के लिये पहले वर्ष की कोई शुल्क नहीं देना हैं। दुसरे वर्ष आपको इसके लिये 500 रुपयें शुल्क देना होगा और अगर आपका कार्ड पर 2 लाख से ऊपर की खरीदी करते हैं तो आपको सालाना चार्ज माफ किया जायेगा।

प्रश्न- क्या फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड कितने दिन में घर आता हैं?

उत्तर- जब आप एप्लाई कर देते हैं तो इस लगभग 25 से 25 दिन का समय लगता हैं। कार्ड आपको अंदर डाक के द्वारा मिलता हैं।

प्रश्न- क्या फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड ऑफलाईन उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर- जी हां, आप ऑफलाईन खरिददारी के लिये भी इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

अन्य पढें

शेयर बाजार को सींखने का सबसे सही तरीका

क्या मैं निफ्टीबीज जेरोधा से खरिद सकता हु?

म्युचुअल फंड में ऑनलाईन खाता कैसे निकाले?

क्या मैं बिटकॉइन को इंडिया से अमेरिका भेज सकता हुं?

Leave a comment

WhatsApp
x