क्या शेयर मार्केट ऐप निवेश करने के लिए सुरक्षित है? | Is Share Market App is Safe to Invest in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शेयर मार्केट जुड़े एप्लिकेशन सुरक्षित होते हैं अगर आप कुछ महत्त्वपूर्ण बातो का खयाल रखें तों जैसे प्रतिष्ठित ऐप, ब्रोकर विनिमय स्थिती, आपकी गोपनीयता, एसएसएल इनस्क्रिप्शन आदी चीजें। यह तभी संभव हैं जब आप उचित जांच पडताल कर सके।

चलिये जानते हैं “क्या शेयर मार्केट ऐप निवेश करने के लिए सुरक्षित है? (Is Share Market App is Safe to Invest in)” या नही?

अभी सबसे ज्यादा इस्तमाल आनेवाले ऐप्स कौनसे हैं?

अभी के समय मार्केट में हजारों एप्लिकेशन आ चुके हैं जैसे जेरोधा काईट, जेरोधा काॅईन, पेटिएम, एंजेल वन, ग्रो, अपस्टाॅक्स, आयसीआयसीआय डायरेक्ट, कोटक सिक्युरिटीज, 6पैसा, फायर्स जैसे और भी अनेक Applications मौजुद हैं।

ऊपर हमने कुछ प्रमुख ही ऐप्लिकेशन के नाम बताये हैं जो ज्यादातर लोग अभी कै समय इस्तमाल करते हैं।

स्टॉक मार्केट में अच्छे वाले ऐप कैसे पहचाने?

वैसे कई सारी बातें हैं जिससे आप स्टाॅक मार्केट के अच्छे वाले ऐप्स की पहचान कर सकते हैं। इनमें से कुछ हमने नीचे बता रहे हैं।

  • सुरक्षा: सबसे अगर कोई महत्त्वपूर्ण पॅरामिटर होगा तो वह यही हैं की आपका ऐप्लिकेशन में बाॅयोमैट्रिक, डबल वेरिफिकेशन, यूजर फिंगरप्रिंट अनलाॅक जैसी चीजें होनी चाहिये। इसमें सी ज्यादातर चींजो पर काफी ऐपने सक्ती करदी हैं।
  • प्रदर्शन: ऐप का इंटरफेस स्मुथ हो, रिफ्रेश रेट ज्यादा और डाऊनटाईम कम हो। कंपनी लगातार इसके अपडेट देती हो।
  • कंपनी: ध्यान रखें कि जो भी कंपनी का आप प्लॅटफाॅर्म इस्तमाल कर रहे हो वह ट्रस्टेड हो और बड बडे ट्रेडर और इन्वेस्टर्स वो इस्तमाल करते हो। वह कंपनी सेबी द्वारा बनाये गये सारे नियमों का पालन करती हो।

अगर आपको शेयर मार्केट सीखना हैं और कैसे सीखे यह समझ नहीं आ रहा तो आप हमारा शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है ? अथवा शेयर मार्केट सींखने का सबसे सही तरीका यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

मोबाईल ऐप के इस्तमाल के नुकसान?

  • कई बार आपने सालाना बजेट या कोई इवेंट द्वारा पोसिशन एक्सिट या ऐप्लिकेशन में फ्रिज होने जैसी प्रोब्लेम को सुना होगा यह बहुत बार देखी जा चुकी प्रोब्लेम हैं।
  • अगर आपके पास अच्छी इंटरनेट स्पीड नहीं हैं तो भी कई बार लॅगींग की वजह से युजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता हैं।
  • कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की तुलना में स्क्रीन साइज की कमी से बहुत सारी दिक्कतें मोबाईल में आती हैं।

ऐप्स इस्तमाल करते वक्त यह ध्यान रखे

आपको शेयर मार्केट से जुडी कोई भी ऐप्लिकेशन हो आपको इसके इस्तमाल से पहले कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिये।

  • ऐप्लिकेशन की सही जगह से ले क्योंकी डमी ऐप्लिकेशन की कमी हैं हैं मार्कट में। यह आप गुगल प्ले स्टोर अथवा कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं।
  • ऐप के सही इस्तमाल के लिये कम से कम कितनी इंटरनेट स्पीड चाहिये यह शुयर करले।
  • एप्लिकेशन के सारे फिचर्स जान कर ही इसका इस्तमाल करें।

क्या शेयर मार्केट ऐप सुरक्षित होते हैं?

अगर आज के समय देखे तो हां बिल्कूल शेयर मार्केट के एप्लिकेशन सुरक्षित और सेबी के सारे सख्त नियमों का पालन करनेवाले होते हैं।

अभी हाल ही में आये बड़े बदलाव में युजर फिंगरप्रिंट, बायोमेट्रिक जैसी चीजें कड़े कर दिये गये हैं। इसलिये शेयर मार्केट ऐप आजके समय काफी सुरक्षित हैं।

कौनसे एप्लिकेशन सबसे अच्छे हैं?

वैसे तो शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, इन्वेस्टमेंट, एनालायसिस और स्कैनर जैसी चीजों के लिये अनेक ऐप्स हैं लेकिन आज मैं आपको वही ऐप्लिकेशन बताऊंगा जो मैं खुद काफी साल से इस्तमाल करता हु और देश में सबसे ज्यादा होगा इसपर ही भरोसा करते हैं।

अगर आप स्टाॅक मार्केट और म्युचुअल फंड के लिये एप्लिकेशन इस्तमाल करना चाहते हैं तो जेरोधा काईट (Stock) और जेरोधा काईट (Mutual Fund) ऐप को इस्तमाल कर सकते हैं इसके लिये आप नीचे दिये लिंक पर जाकर घर बैठे आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं।

म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो हमारा कौनसा म्युचुअल फंड्स सुरक्षित यह आर्टिकल जरुर पढें।

जेरोधा सुरक्षा बारे में जानने के लिये क्या जेरोधा भरोसेमंद हैं? यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

अगर आप ऍनालायसिस और फंडामेंटल जैसी चीजें देखना चाहते हैं तो आप Money Control, Trading Views और Tikertap जैसी ऐप्स इस्तमाल कर सकते हो।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- शेयर खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर: जेरोधा का ऐप शेयर खरिदने के लिये सबसे अच्छा प्लॅटफाॅर्म हैं।

प्रश्न- ऑनलाइन ट्रेडिंग कितनी सुरक्षित है?

उत्तर: यह सुरक्षित हैं जब आप सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन हो।

प्रश्न- भारत का नंबर वन ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?

उत्तर: जेरोधा काईट भारत का नंबर वन ट्रेडिंग ऐप हैं।

प्रश्न- क्या मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्स सुरक्षित हैं?

उत्तर: जी हां, कंपनीया इसके लिये इनस्क्रिप्शन का इस्तमाल करती हैं इसलिये यह। बिल्कुल भी सुरक्षित हैं।

प्रश्न- शेयर मार्केट में निवेश के लिये क्या आवश्यक होता है?

उत्तर: इसे इस्तमाल अथवा निवेश करने के लिये आपको डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती हैं।

अन्य पढे

क्या मुझे शेयर बाज़ार में निवेश जारी रखना चाहिए?

म्युचुअल फंड में ऑनलाईन अकाउंट कैसे निकाले?

शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है ?

क्या शेयर मार्केट कोर्स खरिदना उपयोगी होगा?

```html WhatsApp Floating Button with Darker Timer Background
WhatsApp 5
```
म्यूचुअल फंड – ‘सही’ या सिर्फ एक मार्केटिंग जाल? सबसे कड़वा सच! यूपीआई पर जीएसटी की खबरों ने मचाया हड़कंप, सरकार ने दी सफाई एसआईपी के प्रकार | Types of SIP in Hindi मार्केट क्रैश: रिच डैड पुअर डैड लेखक ने किया बड़ा दावा Donald Trump का Tariff वाला तूफान: दुनियाभर मे मचाया तहलका, क्या है वो सच जो आपको पता होना चाहिए?