शेयर मार्केट आप ऑनलाइन कोर्स, वेबसाईटस, कार्यशालाएं, विडियो प्लॅटफार्म, किताबें, किसी सलाहकार मित्र जैसे अनेक माध्यमों से आप सीख सकते हैं। इन अलग अलग माध्यमों से आप शेयर मार्केट की पढ़ाई कर सकते हों।
‘शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है’ इसके बारे में हम A टु Z जानकारी इस आर्टिकल में बतानेवाले हैं। तो चलिये जानते हैं।
शेयर मार्केट क्या होता हैं?
शेयर मार्केट एक वित्तीय बाजार होता हैं जहां पर लोग शेयर और अन्य वित्तीय प्रोडक्ट्स को खरिदते और बेचते हैं। यह कंपनी द्वारा जारी किये गये शेयरों का व्यापार होता हैं। इसमें निवेशकों को कंपनी मालिकों द्वारा शेयर के माध्यम से कंपनी का हिस्सा प्रदान किया जाता हैं। यह वित्तीय गतिविधियों का केंद्र होता हैं जो निवेशकों को मुनाफा कमाने का अवसर प्रदान करती हैं।
बिना सीखें क्या शेयर मार्केट में काम सकते हैं?
बिना सीखें बिना समझे शेयर मार्केट में आना मतलब खुदका नुकसान करना होगा और यह बहुत जोखिमभरा हो सकता हैं। शेयर मार्केट एक विशेषतज्ञ और अनुभव की आवश्यकता होती हैं और यह आप कैसे हासिल कर सकते हैं यह हम आगे आर्टिकल में बतानेवाले हैं।
यह भी पढें: क्या 5000 रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?
शेयर मार्केट सीखना क्यु जरुरी हैं?
आज के वक्त शेयर मार्केट सीखना काफी महत्वपूर्ण हैं। आपको जिवन मे सुधार, मुद्रास्फीति से बचाव, आर्थिक साक्षरता, महंगाई के हिसाब से आपके पैसों की बढ़त के लिये यह काफी महत्वपूर्ण हैं।
अगर आप पुराने जमाने की तरह अपना पैसा बैंक में रखकर आपको लगता होगा की यह सुरक्षित होगा तो यह आपकी सबसे बड़ी ग़लती हो सकती हैं।
शेयर मार्केट सीखने के अलग-अलग माध्यम कौनसे हैं?
ऑनलाईन वेबसाइट (Money Control, Zerodha Varsity, Financial Express), कोर्सेस (Udemy, Coursera), किताबें, विडियो प्लॅटफार्म, कार्यशालाएं जैसे अनेकों माध्यम से आप सीख सकते हैं अथवा पढ़ सकते हैं। लेकिन इसके लिये आपको हजारों- लाखों रुपयें खर्च करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकी हम आर्टिकल में आपको ऐसा तरिका बताने जा रहे हैं जिससे आप कम पैसों में अच्छे तरिके से सीख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट की एक Evergreen Statergy
शेयर मार्केट सीखने का सबसे सरल तरिका
वैसे तो आप शेयर मार्केट को फ्रि में भी युटबु और जेरोधा वर्सिटी जैसे माध्यमों से भी सीख सकते हैं लेकिन आपको कहा से शुरु करें और कहा खत्म यह बिल्कुल भी समझ नहीं आयेगा।
अगर आप किसी कोर्सेस से सीखना चाहते हो तो आपको पहले तो वह कोर्स क्या वाकई उपयोगी हैं या नहीं यह देखना पड़ेगा। अगर आज के समय आप कोई शेयर मार्केट का कोर्स सिखने जाते हो तो आपको हजारों लाखों रुपयें खर्च करने पड़ेंगे और कोर्स के बाद यह आपके कितने फायदे का रहेगा यह भी कहा नहीं जा सकता। इसलिये शेयर मार्केट सीखने का यह भी तरिका इतना इलेक्टिव नहीं होगा। तो फिर सवाल आता हैं की कैसे हम शेयर मार्केट को बिना ज्यादा पैसे गवाये और ट्रस्टेड जगह से सीख सकते हैं इसका जवाब हैं किताबें।
सोचो अगर कोई सच में शेयर मार्केट के माध्यम से पैसा कमाया हैं वह आपको कोर्स और युटुब पर तो नहीं बताते फिरेंगे की कैसे पैसे कमायें लेकिन बहुत से ऐसे लोगों ने अपनी किताबें जरुर लिखी हैं जिसमें उन्होंने अपने निवेश और शेयर मार्केट की स्टेटर्जी के बारे में सब बताया हुआ हैं वैसी किताबे खरिदकर हम शेयर मार्केट को अच्छी तरिके से सीख सकते हैं और आपको कोई भी ऐसी किताब 200 से लेकर 1000 रुपयों के बीच ही मिल जायेगी।
शेयर मार्केट सीखने के लिये सबसे अच्छी किताबें?
मार्केट में आपको इसकी हजारों किताबें मिल जायेंगी जिससे आप शेयर मार्केट सीखकर पैसे कमा सकते हो। लेकिन मैं आपको वही किताबें बताऊंगा जो की दुनियाभर के लोगों ने पढ़ी हैं और वहां से शेयर मार्केट सीखकर शेयर मार्केट में भी अच्छा पैसा कमाया हैं।
यह नीचे दिये गये किताबों से आप शेयर मार्केट को पढ़ना सीख सकते हो।
महेश कौशिक की किताबे 👉 | यहां खरिदे |
द इंटेलिजेंट इंवेस्टर 👉 | यहां खरिदे |
रिच डैड पुअर डैड 👉 | यहां खरिदे |
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- शेयर मार्केट सीखने के लिये पैसे खर्च करने पड़ते हैं क्या?
उत्तर: बिल्कुल भी नहीं आप फ्रि में भी सीख सकते हैं लेकिन आप ऊपर बतायें गये किताबों को खरिदकर थोड़े पैसों को खर्च कर भी सींख सकते हो।
प्रश्न- शेयर मार्केट सीखने के लिये हिंदी वेबसाइट्स कौनसी हैं?
उत्तर: मनीकंट्रोल, इनवेस्टोपेडिया, जेरोधा वर्सिटी, सीएनबीसी, मार्केटवाच, वायरल डेली बाय निशांत जैसी वैबसाइट भी पढ़ सकते हों।
प्रश्न- क्या फ्रि में शेयर मार्केट सीखना संभव हैं?
उत्तर: हां, लेकिन आपको कहा से शुरवात करें और कहा खत्म करें यह बिल्कुल भी नहीं समझेगा।
प्रश्न- शेयर मार्केट में निवेश अथवा ट्रेडिंग के लिये क्या आवश्यक हैं?
उत्तर: इसके लिये आपको डिमैट खाता आवश्यक होता हैं जो अब आप घर बैठे मोबाईल से भी निकलवा सकते हो।
प्रश्न- शेयर मार्केट में मिनिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
उत्तर: ऐसी कोई निश्चित रुप से न्यूनतम राशी आवश्यक नहीं आप 2 रुपयों से लेकर 2000 रुपयों तक के भी शेयर को खरिद सकते हो।
अन्य पढें
क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सींखे
किताबों से ट्रेडिंग सीख सकता हुं?
शेयर मार्केट सींखने का सही तरीका