ट्रेडिंग क्या है? | Trading in Hindi

दोस्तों, बहुत लोगों को ट्रेडिंग के बारे में पता होगा लेकिन जो भी हमारे नये मित्र शेयर मार्केट में आये हैं उन्हें ट्रेडिंग? और ट्रेडिंग के प्रकार कौन कौन से हैं? यह बताना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसीलिए इस आर्टिकल में ट्रेडिंग क्या है और इनके अलग अलग प्रकार कौन कौन से हैं यह में आपको बताने जा रहा हुं।

मैं कोशिश करूंगा की आपको Trading के बारे में पुरी जानकारी इस आर्टिकल में ही मिल जाये और साथ साथ इसके फायदे और नुकसान भी आपको पता चले। यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको दूसरे किसी जगह फिरसे कभी भी सर्च ना करना पड़े की ट्रेडिंग क्या हैं? 

ट्रेडिंग क्या हैं? (Trading in Hindi)

चलिये हम शुरवात से बताते हैं, दरअसल ट्रेडिंग का अर्थ होता हैं किसी भी वस्तु की खरिदा अथवा बिक्री करना। वहीं अगर यह खरिदी बिक्री शेयर की हो तो इसे Stock Trading कहा जाता हैं। कोई भी ट्रेडर हो वह लाभ कमाने के हेतु ही ट्रेडिंग करता हैं। ट्रेडिंग में कम किंमत में वस्तु को खरिदा जाता हैं और ऊंचे किंमत पर उसे बेचा जाता हैं और इसी तरिके से लाभ कमाया जाता हैं।

Stock Trading

चलिये आपको एक उदाहरण देकर अब समझाता हुं। समझें A नामक कंपनी हैं और इसकी एक शेयर की किंमत चल रही हैं 100 रुपये। यदी ट्रेडर को लगता हैं उसका भाव ऊपर जानेवाला हैं और यदी उसका भाव 52 रुपये हो जाता हैं तो अगर ट्रेडर ने 100 शेयर ले रखे होंगे और उसे 52 रुपयों पर बेच रहा हैं तो अब (100×52)-(100×50)= 200 रुपयें उसका लाभ हुआ।

लेकिन कई बार यह भाव ऊपर जाने की वजह नीचे आता हैं और ट्रेडर उसे कम भाव में ही बेच देता हैं तो उसे नुकसान भी होता हैं।

यह भी पढ़ें : क्या ५००० रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

चलिये अब आपको ट्रेडिंग क्या होता हैं यह तो पक्का समझ आ गया होगा तो अब देखते हैं इनके कौन कौन अलग अलग प्रकार होते हैं और इनका क्या अर्थ होता हैं।

ट्रेडिंग के प्रकार (Trading Types)

  1. इंट्रा-डे ट्रेडिंग: अगर कोई शेयर खरिदकर उसे होल्ड नहीं करते अथवा एक दिन में ही उसे बेच देते हो अथवा सौदा काट लेते हैं तो उसे इंट्रा-डे कहा जाता हैं। इस प्रकार के ट्रेडर को इंट्रा-डे कहा जाता हैं। इसमें आपको दिन के आखिर में लाॅस हो रहा हैं या प्राॅफिट आपको उस सौदे को काटना होता हैं अथवा बाहर पड़ना होता हैं।
  2. स्विंग ट्रेडिंग: इस प्रकार में शेयर को एक दिन से ज्यादा और एक महिने से भी कम समय के लिये शेयर को होल्ड करके रखा जाता हैं। हालाकी यह शुरुवाती लोगों के लिये सबसे अच्छा ट्रेडिंग प्रकार माना जाता हैं। इसमें जैसे इसका नाम हैं उसी तरह शेयर किंमतो में स्विंग का फायदा उठाया जाता हैं। अलग अलग ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न और दुसरे भी पॅरामिटर का इस्तमाल करके यह किया जाता हैं।
  3. ऑप्शन ट्रेडिंग: अगर शेयर मार्केट में भीजुआ किसी कहा जायेगा तो वह यही ऑप्शन ट्रेडिंग का प्रकार हैं। यह सबसे जोखिम भरा प्रकार माना जाता हैं। इस ट्रेडिंग में पलख झपकते ही लाखों का फायदा अथवा नुकसान भी हो सकता हैं। इसमें काॅल तथा पूट की खरिदी बिक्री की जाती हैं, यह एक ऑप्शन काॅट्रेंक्ट होता हैं जो की मंथली अथवा विकली होता हैं तो एक्सपायरी के साथ आता हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के हेतु आप ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा? यह आर्टिकल जरुर पढें।
  4. डिलीवरी ट्रेडिंग: यह सब प्रकारों में सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग माना जाता हैं। इसमें आप किसी शेयर को खरिदकर एक महिना, एक वर्ष अथवा उससे भी जादा वक्त अपने डिमैट में रख सकते हैं और जब किंमत बढ़ जाती हैं तब उसे बेचकर मुनाफा कमाया जाता हैं। इस प्रकार के लिये कंपनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालायसिस का अभ्यास होना अच्छा होता हैं।
  5. एल्गो ट्रेडिंग: भारत में यह प्रकार अभी इतना इस्तमाल नहीं किया जाता। इसमें कंप्युटर और उसके अल्गोरिदम को प्रयोग करके स्वयंमचलित ट्रेडिंग की जाती हैं और इसे ब्लॅक बाॅक्स ट्रेडिंग भी कहा जाता हैं।
  6. स्केलपिंग ट्रेडिंग: इसमें कम समय में यानी 1 या 5 मिनट में ही भारी मात्रा में शेयरों को खरिदकर फिर बेचा भी जाता हैं। इसमें आपको मोटी पुंजी की जरुरत पड़ती हैं जिसे स्केलपिंग कहा जाता हैं।
  7. मार्जिन ट्रेडिंग: इसमें आप कभी पुंजी में भी अधिक प्रमाण अथवा क्वांटिटी खरिद और बेच सकते हो। इसमे आपको कुछ प्रतिशत मार्जिन दिया जाता हैं इसलिये इसे मार्जिन ट्रेडिंग कहा जाता हैं। इसमें कई ब्रोकर कम पुंजी में कई ज्यादा गुना शेयर खरिदने की अनुमती देते हैं। 
  8. मुहूर्त ट्रेडिंग: किसी शुभ मुहूर्त को ली जानेवाली ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता हैं। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह प्रथा साल 1992 से शुरु की थी। यह ज्यादातर दिपावली के दिन श्याम को एक समय को निर्धारित करके इसे किया जाता हैं और इसे काफी शुभ माना जाता हैं।
  9. पोजिशनल ट्रेडिंग: अगर ट्रेडर किसी खरिदे हुये शेयर को एक महिने से अधिक और एक साल के ज्यादा से ज्यादा अपने डिमैट खाते में रखता हैं उसे पोजिशनल ट्रेडिंग कहा जाता हैं। इसमें ट्रेडर को एक साल के भीतर ही अपने पोजिशन को काट देना पड़ता हैं।

यह भी पढ़ें : शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सर्वोत्तम है?

ट्रेडिंग के नुकसान (Trading Disadvantages)

  • बिना किसी जानकारी के अथवा किसी एक्सपर्ट की मदत के बिना आप ट्रेडिंग करोंगे तो आपका बड़ा नुकसान होने की संभावना रहती हैं।
  • अगर आप स्टाॅपलाॅस नहीं लगाते हो तो आपकी पुंजी खत्म हो सकती हैं।
  • जितनी पुंजी हैं उतना ही ट्रेंड करें ज्यादा  Margin लेने पर आपका रिस्क काफी बढ़ जाता हैं।

ट्रेडिंग के फायदे(Trading Advantages)

  • ट्रेडिंग में आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • इसके द्वारा आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • इसमें आपको ट्रेडिंग की जानकारी के अलावा किसी भी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती।
  • इसमें आपके ऊपर कोई बाॅस नहीं हैं आप अपने मन के मालिक हैं।
  • ट्रेडिंग आप मोबाईल अथवा कंप्युटर से भी बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं।
  • ट्रेडिंग के आपका नुकसान आपके कैपिटल का ही होता हैं परंतु प्राॅफिट की कोई सीमा नहीं होती।
  • इसमें आप टेक्निकल एनालायसिस के द्वारा भी यह कर सकते हैं इसके लिये फंडामेंटल की जानकारी भी उपयोगी होती हैं परंतु आवश्यक नहीं होती। सपोर्ट अथवा रेजिस्टेंस को देखकर आप आसानी से ट्रेड कर सकते हैं।

ट्रेडिंग और निवेश में क्या अंतर होता हैं? (Trading and Investment Difference)

  • Trading में आपको मार्जिन मिलता हैं जिससे आप कम पुंजी में भी ज्यादा क्वांटिटी खरिद सकते हो परंतु Investing में आपके पास जितनी पुंजी हैं उतना ही आप निवेश कर सकते हो।
  • ट्रेडिंग में कम समय में ज्यादा प्राॅफिट बन सकता हैं वैसे निवेश करने पर उतना ज्यादा प्राॅफिट नहीं मिलता।
  • ट्रेडिंग में ब्रोकरेज चार्ज अधिक होता हैं वहीं इन्वेस्टमेंट में यह बहुत कम होता हैं। 
  • ट्रेडिंग में कम समय में ज्यादा पैसा कमाया जाता हैं वहीं इन्वेस्टमेंट में ज्यादा प्राॅफिट के लिये लंबे अवधी के लिये रुकना पड़ता हैं।
  • ट्रेडिंग में टेक्निकल एनालायसिस करना पड़ता हैं वहीं इन्वेस्टमेंट के लिये Technical Analysis के साथ साथ Fundamental Analysis भी करना पड़ता हैं।
  • ट्रेंडिंग में Price History, Support, Resistance, Candlestick Chart, Price Action देखना पड़ता हैं वहीं इन्वेस्टमेंट में आपको कंपनी की Balance Sheet, Business Model आदी फंडामेंटल्स देखने होते हैं।

चार्ट पैटर्न के जानकारी के लिये आप चार्ट पैटर्न सीखने का सही तरिका? यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

ट्रेडिंग कहा से सीखें (Learn Trading)

अगर आप कोई कोर्स खरिदने जाओगे तो आपको बहुत पैसे देने होंगे और उसके बाद आपको फायदा होगा, नहीं होगा? यह भी सोचना होगा। अधिक जानकारी के लिये आप क्या शेयर मार्केट कोर्स खरिदना उपयोगी होगा? यह इस संबंधित आर्टिकल जरुर पढें।

वैसे तो कई माध्यम में जैसे कोर्सेस, फ्रि विडियो प्लॅटफाॅर्म, एक्सपर्ट पर्सन लेकिन इससे अच्छा होगा किताबों से सीखना क्योंकी जिन्होंने भी इसमे ऊंचाईयां हासिल की हैं उनके कोर्स तो नहीं होगी लेकिन उनके तरिके और विचार आप उनकी किताबों में पढ़कर सीख सकते हैं और वह भी कम से कम मुल्य में। यहां मैं ऐसी कुछ किताबें बता रहा हुं जो मैंने खुद ने पढी‌ हैं और मुझे ट्रेंडिंग सीखने में आसानी हुईं हैं चाहे तो आप भी यह घर बैठे मंगवा सकते हो।

ट्रेडिंग सीखने के लिये कुछ बेहतरीन किताबें इस प्रकार-

टेकनिकल एनालायसीस ऑफ द फायनाशियल मार्केट
द इंटेलिजेंट इंवेस्टर
टेक्निकल एनालायसीस और कैडलस्टिक की पहचान
ट्रेडिंग चार्ट पॅटर्न
सायकोलॉजी ऑफ ऑप्शन ट्रेडिंग

आप हमारा क्या मैं ट्रेडिंग किताबों द्वारा सीख सकता हुं? यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

आपने क्या सीखा:

इस आर्टिकल में आपने सीखा की ट्रेडिंग क्या होती है? ट्रेडिंग के प्रकार कौनसे होते हैं? ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं? और हमें ट्रेडिंग किस प्रकार सीखनी चाहिये।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों से शेयर जरुर करें और कोई भी सवाल और सुझाव हो तो हमें बेझिझक पुछें, हम उसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है?

उत्तर: किसी भी वस्तु को खरिदकर और बेचकर उससे मुनाफा लेना ट्रेडिंग कहलाता हैं।

प्रश्न- ट्रेडिंग से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

उत्तर: ट्रेडिंग से आप 100 रुपयों से लेकर अनगिनत तक कमा सकते हैं इसकी‌ ऊपर की‌ कोई सीमा नही‌ होती।

प्रश्न- ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: ट्रेडिंग सीखने के किताबें एक सबसे अच्छा तरिका हो सकता हैं।

प्रश्न- सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग प्रकार कौनसा हैं?

उत्तर: डिलीवरी और स्विंग ट्रेडिंग सबसे सुरक्षित प्रकार कहा जाता हैं।

प्रश्न- ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर: Zerodha सबसे लोकप्रिय प्लॅटफाॅर्म माना जाता हैं क्योंकी ट्रेडिंग के लिये सबसे ज्यादा यही प्लॅटफाॅर्म इस्तमाल करते हैं लोंग।

अन्य पढे

क्या पेनी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है?

कौनसी ट्रेडिंग स्टेटर्जी सबसे अच्छी हैं?

क्या मैं ट्रेडिंग से प्रति माह 1 करोड़ कमा सकता हूँ?

क्या ट्रेडिंग करने के लिए लैपटॉप आवश्यक है?

WhatsApp
x